जयपुर. नींदड़ बचाओ युवा किसान संघर्ष समिति और जेडीए के अधिकारियों के बीच गुरुवार को दूसरे दौर की वार्ता पूरी हुई. संघर्ष समिति ने कहा कि सरकार ने मामले को लेकर उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है जिस की मध्यस्थता के बीच वार्ता जारी है और आज दूसरे दौर की वार्ता संपन्न हुई है.
संघर्ष समिति के संयोजक नगेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि दूसरे दौर की वार्ता में जेडीए को नए भूमि अधिग्रहण कानून को नींदड़ में लागू करने की मांग रखी गई है. लेकिन जेडीए अभी भी पुराने भूमि अधिग्रहण कानून से किसानों को ज्यादा फायदा देने की बात कह रही है. हालांकि सरकार ने संघर्ष समिति के सामने नए और पुराने भूमि अधिग्रहण कानून का तुलनात्मक अध्ययन करने का प्रस्ताव भी रखा है जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
पढ़ेंः सड़क निर्माण के लिए काटे जाने वाले पेड़ों की जगह दस गुणा पेड़ लगाए सरकार : हाईकोर्ट
वार्ता के बाद भी किसानों का धरना स्थल पर अभी भी जमावड़ा लगा हुआ है. संघर्षरत किसानों का कहना है कि जब तक मामले को लेकर सरकार सही न्याय नहीं करेगी तब तक किसान अपनी जमीन के लिए लड़ाई करते रहेंगे. वहीं, तीसरे दौर की वार्ता भी जल्द ही संघर्ष समिति और सरकार द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय कमेटी के बीच भी होगी. माना जा रहा है कि इस वार्ता में कोई ना कोई हल जरूर निकलेगा.