जयपुर. राजधानी में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. राजधानी की सड़कों पर तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ इन दिनों जयपुर ट्रैफिक पुलिस सख्त़ कार्रवाई कर रही है. वहीं दूसरी तरफ रात में तेज गति से वाहन दौड़ाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ जयपुर ट्रैफिक पुलिस किसी भी तरह की कार्रवाई करने में अपने को असहाय महसूस कर रही है.
पढ़ें. बिना पुष्टि के स्वाइन फ्लू की दवा लेना हो सकता है खतरनाक- डॉक्टर
ट्रैफिक पुलिस के पास नाइट विजन स्पीड मापने वाले कैमरे नहीं होने के कारण रात के वक्त ओवर स्पीडिंग की कार्रवाई नहीं हो पा रही है.आला अधिकारियों ने भी जल्द ही नाइट विजन स्पीड मापने वाले कैमरे उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. नाइट विजन स्पीड मापने वाले कैमरे मिलने के बाद जयपुर ट्रैफिक पुलिस रात के वक्त तेज गति में वाहन दौड़ाने वाले चालकों के खिलाफ तेजी कार्रवाई कर पाएगी.