ETV Bharat / city

बॉलीवुड डॉयरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने झालाना लेपर्ड सफारी का लिया आनंद - झालाना लेपर्ड सफारी

बॉलीवुड डॉयरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने गुरुवार झालाना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया. निधि लेपर्ड साइटिंग से काफी रोमांचित दिखी. वन विभाग के कर्मचारियों ने अभिनेत्री को लेपर्ड सफारी विजिट करवाई. दत्ता ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. सबसे पहले उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली.

nidhi dutta,  director jp dutta
बॉलीवुड डॉयरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने झालाना लेपर्ड सफारी का लिया आनंद
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:04 PM IST

जयपुर. बॉलीवुड डॉयरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने गुरुवार झालाना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया. निधि लेपर्ड साइटिंग से काफी रोमांचित दिखी. वन विभाग के कर्मचारियों ने अभिनेत्री को लेपर्ड सफारी विजिट करवाई. दत्ता ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. सबसे पहले उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली.

पढ़ें: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 6 यूनिट्स का रिजल्ट घोषित

झालाना लेपर्ड सफारी के दौरान विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड्स के साइटिंग हुई, जिसे देखकर अभिनेत्री काफी रोमांचित होती नजर आई. इस दौरान लेपर्डस की अठखेलियां देखकर एक्ट्रेस काफी खुश हुई. अभिनेत्री ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भी भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर तारीफ की. शिकार होदी पर भी उन्होंने कई फोटोग्राफ्स अपने कैमरे में कैद किए. जंगल के बीच खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया.

उन्होंने झालाना जंगल को अलग-अलग एंगल से अपने कैमरे में शूट किया. अभिनेत्री ने कहा कि जयपुर शहर के बीचोबीच इतना खूबसूरत घना जंगल बसा हुआ है, जो कि एक अद्भुत नजारा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में आकर काफी खुशी मिली है. शहर के बीचों-बीच जंगल मिलना बहुत मुश्किल रहता है. गुलाबी नगरी अपने आप में बहुत खूबसूरत शहर है. पिंक सिटी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. अभिनेत्री ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने एक्ट्रेस को झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में जानकारी दी. क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी और सहायक वनपाल राजाराम समेत वन विभाग के कर्मचारियों ने अभिनेत्री को झालाना जंगल के बारे में कई जानकारियां दी, इस दौरान वाइल्ड लाइफर सुमित जुनेजा भी मौजूद रहे. झालाना जंगल में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में भी बताया. जंगल में विभिन्न प्रजाति के पक्षी भी रहते हैं.

इसके बाद लेपर्ड गैलरी में लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखे. इस मौके पर वन्यजीव प्रेमी भी मौजूद रहे. अभिनेत्री ने झालाना लेपर्ड सफारी में मौजूद लेपर्ड्स की संख्या और उनके नामों के बारे में भी जाना. अभिनेत्री रवीना टंडन ने झालाना लेपर्ड सफारी की जमकर तारीफ की.

जयपुर. बॉलीवुड डॉयरेक्टर जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने गुरुवार झालाना लेपर्ड सफारी का लुफ्त उठाया. निधि लेपर्ड साइटिंग से काफी रोमांचित दिखी. वन विभाग के कर्मचारियों ने अभिनेत्री को लेपर्ड सफारी विजिट करवाई. दत्ता ने लेपर्ड रिजर्व के वन्यजीवों को अपने कैमरे में कैद किया. सबसे पहले उन्होंने लेपर्ड रिजर्व के सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली.

पढ़ें: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के 6 यूनिट्स का रिजल्ट घोषित

झालाना लेपर्ड सफारी के दौरान विभिन्न रूट्स पर लेपर्ड्स के साइटिंग हुई, जिसे देखकर अभिनेत्री काफी रोमांचित होती नजर आई. इस दौरान लेपर्डस की अठखेलियां देखकर एक्ट्रेस काफी खुश हुई. अभिनेत्री ने लेपर्ड रिजर्व क्षेत्र के सबसे ऊंचे पॉइंट शिकार होदी का भी भ्रमण किया. शिकार होदी से झालाना जंगल के शानदार नजारे को देखकर तारीफ की. शिकार होदी पर भी उन्होंने कई फोटोग्राफ्स अपने कैमरे में कैद किए. जंगल के बीच खूबसूरत पलों को उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया.

उन्होंने झालाना जंगल को अलग-अलग एंगल से अपने कैमरे में शूट किया. अभिनेत्री ने कहा कि जयपुर शहर के बीचोबीच इतना खूबसूरत घना जंगल बसा हुआ है, जो कि एक अद्भुत नजारा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में आकर काफी खुशी मिली है. शहर के बीचों-बीच जंगल मिलना बहुत मुश्किल रहता है. गुलाबी नगरी अपने आप में बहुत खूबसूरत शहर है. पिंक सिटी के नाम से पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. अभिनेत्री ने वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों ने एक्ट्रेस को झालाना लेपर्ड सफारी के बारे में जानकारी दी. क्षेत्रीय वन अधिकारी जनेश्वर चौधरी और सहायक वनपाल राजाराम समेत वन विभाग के कर्मचारियों ने अभिनेत्री को झालाना जंगल के बारे में कई जानकारियां दी, इस दौरान वाइल्ड लाइफर सुमित जुनेजा भी मौजूद रहे. झालाना जंगल में मौजूद विभिन्न प्रजातियों के वन्यजीवों और वनस्पतियों के बारे में भी बताया. जंगल में विभिन्न प्रजाति के पक्षी भी रहते हैं.

इसके बाद लेपर्ड गैलरी में लेपर्ड्स के फोटोग्राफ देखे. इस मौके पर वन्यजीव प्रेमी भी मौजूद रहे. अभिनेत्री ने झालाना लेपर्ड सफारी में मौजूद लेपर्ड्स की संख्या और उनके नामों के बारे में भी जाना. अभिनेत्री रवीना टंडन ने झालाना लेपर्ड सफारी की जमकर तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.