जयपुर. अगर आपने अब तक वाहन पर फास्टैग नहीं लगाया है, तो आपकी परेशान बढ़ सकती है, क्योंकि रात 12 बजे से देशभर के सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद हो गए हैं. बता दें कि एनएचएआई ने 15 फरवरी से देश भर में फास्टैग लागू करने की बात कहीं गई थी, लेकिन कुछ वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने फास्टैग नहीं लिए हैं. उनको राहत देते हुए NHAI ने इसे एक दिन और बढ़ाया था. इसके साथ ही रात 12 बजे से देश भर में फास्टैग अनिवार्य कर दिया है और कैश लाइन को बंद कर दिया है.
बता दें कि राजस्थान में कुल 6.25 लाख वाहनों का रजिस्ट्रेशन है. इनमें से 90 फीसदी वाहन चालकों ने पास टाइम ले लिया है, लेकिन अभी भी 10 फीसदी वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने फास्ट टैग नहीं लिए हैं. बता दें कुल 60,000 वाहन ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक फास्टैग नहीं लिए हैं. ऐसे में इन लोगों को राहत देने के लिए एनएचएआई ने एक दिन की राहत और दी थी. ऐसे में मध्यरात्रि के बाद से देश भर में फास्टैग लागू हो गया है. अब जो वाहनों फास्टैग के बिना टोल प्लाजा से निकलेंगे, उनसे जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माने के तौर पर दोगुनी राशि वसूली जाएगी.
पढ़ें: शादी के एक दिन पहले दुल्हन को लगा जोर का झटका, परिवार समेत दूल्हा गायब
ऐसे लगवा सकते हैं फास्टैग...
बता दें, शहर के सभी पेट्रोल पंप पर फास्टैग उपलब्ध है. पेट्रोलियम कंपनियां भी अपने ग्राहकों को शहर और बाहरी पेट्रोल पंपों पर आसानी से फास्टैग की सुविधा उपलब्ध करा रही है. इसके साथ ही, फास्टैग कार्ड लगवाने के लिए टोल प्लाजा के काउंटर के अलावा एसबीआई, आईसीआईसीआई ,आईएफएससी, एचडीएफसी और आईएचएमसीएल को अधिकृत किया गया है. इसके साथ ही ऑनलाइन एप पेटीएम और अमेजन पर भी फास्टैग के लिए आवेदन कर सकते हैं. फास्टैग के लिए गाड़ी की आरसी, गाड़ी मालिक का पासपोर्ट साइज फोटो, आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ की कॉपी देना अनिवार्य है.
कम से कम 100 का रिचार्ज...
फास्टैग कार्ड में कम से कम 100 और अधिकतम कितने का भी रिचार्ज डलवा सकते हैं. कार्ड खराब होने पर 100 रुपये में नया कार्ड भी दोबारा से खरीदा जा सकता है. रोजाना अप डाउन करने वाले स्थानीय लोगों के लिए निजी वाहनों का मासिक पास पहले की तरह केवल 235 रुपये में ही बनेगा. कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फास्टैग योजना से समय की बचत होने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्गों पर यातायात सुगम और सुरक्षित हो जाएगा.