जयपुर. वैशाली नगर थाना इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े दो बदमाशों ने गोली मारकर NHAI के कंसल्टेंट की हत्या (NHAI consultant shot dead) कर दी. दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया.
पुलिस ने वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाले तो दो बदमाश वारदात स्थल की ओर जाते हुए और गोली मारने के बाद भागते हुए फुटेज में कैद हुए हैं. वारदात के बाद पूरे शहर में ए-श्रेणी की नाकाबंदी भी करवाई गई लेकिन हमलावरों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.
डीसीपी क्राइम दिगंत आनंद ने बताया कि गुड़गांव से नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के कंसल्टेंट राजेंद्र चावला मीटिंग के लिए जयपुर आए थे. वैशाली नगर स्थित कार्यालय में मीटिंग खत्म होने के बाद जब वह कार्यालय से बाहर निकले, उसी वक्त हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश अलग-अलग दिशाओं में भागते हुए सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिए हैं.
यह भी पढ़ें. कर्जे में डूबे विनोद ने ही रची थी लूट की झूठी कहानी...पूछताछ में बोला उधारी मांगने वाले कर रहे थे परेशान
NHAI की ओर से जयपुर-गुड़गांव हाईवे पर 1 दर्जन से अधिक फुटओवर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. उसी प्रोजेक्ट को लेकर जयपुर के वैशाली नगर स्थित कार्यालय में रिव्यू मीटिंग की गई थी. जिसमें भाग लेने राजेंद्र चावला गुड़गांव से जयपुर आए थे.
मीटिंग खत्म होने के बाद जैसे ही वह ऑफिस से बाहर निकले, उसी वक्त बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. अन्य कर्मचारी राजेंद्र चावला को गंभीर अवस्था में एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के पीछे कोई पुरानी रंजिश की आशंका जता रही है.