- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ईडीएफसी ट्रैक का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूर्वी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (ईडीएफसी) के 'न्यू भाऊपुर- न्यू खुर्जा सेक्शन' का उद्घाटन करेंगे. इस आयोजन के दौरान, प्रधानमंत्री प्रयागराज में ईडीएफसी के परिचालन नियंत्रण केन्द्र (ओसीसी) का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उपस्थित रहेंगे.
- भोपाल में पांच बड़े कार्यों को लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह
मध्यप्रदेश सीएम शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल वासियों को देंगे बड़ी सौगातें, आर्च ब्रिज, स्मार्ट रोड, स्मार्ट पार्क जनता को करेंगे समर्पित, आर्च ब्रिज से ट्रैफिक से मिलेगी राहत, वहीं स्मार्ट रोड मध्यप्रदेश की पहली स्मार्ट सड़क बनेगी.
- भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस आज से पटरियों पर
आज से से भोपाल-जयपुर-भोपाल स्पेशल एक्सप्रेस पुन: चलने लगेंगी, जबकी जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण आज से 2 दिनों के लिए बंद रहेगी.
- राजस्थान के कई इलाकों में सर्दी बढ़ने के आसार, अगले 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से अति शीतलहर और पाला पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है
- ऑस्ट्रेलिया से आज हिसाब बराबर करेगी टीम इंडिया
भारत और आस्ट्रेलियया के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का चौथा दिन है. आज टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से हिसाब बराबर करेगी. बता दें ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाए.
- सुपरस्टार राजेश खन्ना और बेटी ट्विंकल खन्ना जन्मदिन
बॉलीवुड में काका के नाम से मशहूर हुए सुपरस्टार राजेश खन्ना का आज 78वां जन्मदिन है. 29 दिसंबर, 1942 को अमृतसर (पंजाब) में जन्मे राजेश खन्ना और उनकी बेटी ट्विंकल खन्ना का बर्थडे सेम डेट आता है. बता दें ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर, 1974 को पुणे में हुआ था.
- PNB आज करेगा प्रॉपर्टी नीलाम,IBAPI वेबसाइट से ले सकते हैं जानकारी
पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक आज प्रॉपर्टी की नीलामी करने जा रहा है. इसके लिए IBAPI की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibapi.in/ पर विजिट करना होगा. आप चाहें तो पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में जाकर भी जानकारी ले सकते हैं.
- एमपी सरकार धार्मिक आजादी अध्यादेश को आज से करेगी लागू
आज मध्य प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक होना है, जिसमें सरकार 'धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020' के अध्यादेश को मंजूरी दिलवाएगी. माना जा रहा है, जल्ह ही यह अध्यादेश लागू भी हो सकता है, क्योंकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल आई हुई हैं, इसलिए सरकार की कोशिश होगी की जल्द इस अध्यादेश को मंजूरी मिल जाए.
- कृषि कानूनों के विरोध में आज कांग्रेस करेगी प्रदर्शन
जयपुर में आज सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी.
- आज ईडी के समक्ष पेश हो सकती हैं शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी
शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है. ये नोटिस पीएमसी बैंक घोटाले की जांच के मामले में भेजा गया है. वर्षा राउत को 29 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ऐसे में वे आज ईडी में पेश हो सकती हैं.