जयपुर. राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के जीते हुए विधायक आते हैं और विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेते हैं. वर्तमान में राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र (Rajasthan Budget Session 2022) चल रहा है. इस बजट सत्र में शुक्रवार को एक अलग तस्वीर भी देखने को मिली.
दरअसल, दोपहर में एक नवविवाहित दूल्हा-दुल्हन भी अपने परिजनों के साथ विधानसभा पहुंचे, लेकिन यह नवविवाहित जोड़ा अपने देवताओं को ढोक लगाने के लिए पहुंचा था. यहां उनके भोमिया जी का मंदिर बना हुआ है और जब भी किसी की शादी होती है तो यह लोग यहां देवी-देवताओं को ढोक लगाने पहुंचते हैं.
दूल्हे निर्मल कुमावत ने बताया कि जिस जमीन पर विधानसभा बनी हुई है, वे उनकी पुश्तैनी जमीन थी. यहीं उनके भोमिया जी महाराज का मंदिर भी बना हुआ है और जब भी घर में कोई शादी होती है तो यहां भोमिया जी महाराज को ढोक लगाने के लिए आते हैं.
निर्मल कुमावत ने कहा कि कल उनकी शादी हुई है और आज ढोक लगाने के लिए यहां पहुंचे हैं. विधानसभा पहुंचने पर उन्हें अंदर जाने की इजाजत (Security in Rajasthan Assembly) नहीं मिली. इसके बाद विधानसभा में सिक्युरिटी इंचार्ज से बात करने के बाद ही उन्हें अंदर आने की इजाजत मिली.