जयपुर. जिले में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के भट्टा बस्ती इलाके में झाड़ियों में नवजात बच्ची पड़ी (Newborn girl child found in unclaimed) मिली है. नवजात बच्ची को पुलिस ने बरामद करके अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो नवजात बच्ची को लावारिस हालत में झाड़ियों में फेंका गया है.
भट्टा बस्ती थाना अधिकारी हुकुम सिंह के मुताबिक सोमवार को भट्टा बस्ती थाने में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार सुबह पानी की पाइप लाइन चेक करने जा रही थी, तो उस समय साथ में दूसरी महिला भी थी. इस दौरान बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. आसपास में देखा तो झाड़ियों के पास नवजात बच्ची रोती हुई मिली. बच्ची के पास में कोई भी नहीं था. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर बच्ची को बरामद किया.
पढ़े:घर में बने टैंक में तैरता मिला 12 दिन के नवजात का शव, अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज किया: महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन किया है. पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश कर रही है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं नवजात बच्ची के इलाज के साथ ही पुलिस ने चाइल्डलाइन को भी सूचना दी है. चाइल्ड लाइन की काउंसलर काजल सिंह को नवजात बच्ची शिशु सुपुर्द करवाया गया. फिलहाल भट्टा बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.
पिछले दिनों चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में भी नवजात बच्ची बरामद हुआ था. इससे पहले भी राजधानी में कई जगह पर नवजात शिशु लावारिस हालत में मिलने के मामले सामने आ चुके हैं. लोग नवजात शिशु को मरने के लिए लावारिस हालत में छोड़ जाते हैं. ऐसे लोगों की वजह से मानवता शर्मसार हो रही है.