जयपुर. ट्रांस वेलफेयर सोसाइटी की ओर से हर वर्ष की भाँति इस साल भी नया साल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान दो गज की दूरी मास्क है जरूरी के संदेश दिए गए. कार्यक्रम की शुरुवात मैडिटेशन के साथ की गयी. मैडिटेशन गुरु एवं सोसाइटी की संरक्षक निर्मला सेवानी ने बच्चों एवं अतिथियों को मैडिटेशन करवाया. साथ ही इसके लाभ के बारे में बताये. निर्मला सेवानी ने बताया कि साल की शुरुवात शुभ कार्य से करनी चाहिए. वही हमारी नव वर्ष की शुरुवात इन नन्हे बच्चों के साथ इनको खुशिया बाँटने से बढ़कर भला और क्या हो सकती है.
साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष कोमल चौहान ने बताया कि ये कार्यक्रम उनके दिल के बहुत करीब है. 5 वर्ष से नया साल इन बच्चो के साथ ही मानते आये है. इस वर्ष कोविड-19 की वजह से कार्यक्रम को सीमित लोगो में करने की वजह से कम ही बच्चों को खुशिया दे पाए. कार्यक्रम में बच्चों को मैजिक शो दिखाया गया.
पढ़ें- जयपुर: सड़कों पर घूमने वाली गायों को 'आवारा' नहीं आश्रयहीन या बेसहारा कहा जाएगा
साथ ही कार्यक्रम की सह-संरक्षक एवं आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की वाईस प्रेसिडेंट डॉ. पूजा अग्रवाल ने बताया कि सभी स्पेशल बच्चों को जरूरतमंद चीजे, स्वेटर, सॉक्स, कैप्स, उनके लिए गेम्स, मैजिक शो, फ़ूड, बैग्स एवं बहुत सी चीज़े गिफ्ट की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि निर्भया स्क्वाड टीम की नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने बच्चो को मोटीवेट करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को करते रहने की सराहना की. साथ ही सुनीता मीणा ने कोरोना संक्रमण और बचाव के बारे में जागरूक किया.