ETV Bharat / city

पर्यटन विभाग की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित, प्रदेश में नई पर्यटन नीति शीघ्र - Rajasthan Vidhan Sabha News

विधानसभा में गुरुवार को पर्यटन विभाग की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित हो गया. साथ ही आरटीडीसी की बंद इकाइयों को चालू करने के लिए कार्य योजना बनाई गई. वहीं, प्रदेश में नई पर्यटन नीति शीघ्र जारी की जाएगी. यह जानकारी विधानसभा में पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने दी.

राजस्थान विधानसभा न्यूज, Rajasthan Vidhan Sabha News
प्रदेश में नई पर्यटन नीति शीघ्र
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 4:07 AM IST

जयपुर. विधानसभा में गुरुवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मांग संख्या-47 पर्यटन की अनुदान मांगों पर हुई बहस के बाद सदन ने पर्यटन की 84 करोड़ 73 लाख 68 हजार रुपए की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित कर दी. साथ ही साथ आरटीडीसी की बंद इकाइयों को चालू करने के लिए कार्य योजना बनाई गई. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को गति देने के लिए कई नए कार्य कर रही है.

प्रदेश में नई पर्यटन नीति शीघ्र

पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 की बजट घोषणा में जयपुर की खासा कोठी और आनंद भवन होटल के जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था. कार्य आरंभ कर कुछ राशि व्यय की गई, लेकिन सरकार बदलने पर यह काम बंद कर दिया गया और इन्हें निजी हाथों में देने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 में इसके भवन के कुछ हिस्से को स्किल यूनिवर्सिटी को किराए पर दे दिया गया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद पुनः कार्य शुरू कराकर स्वीमिंग पूल का जिर्णोद्धार कराया गया है. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने दोनों होटल्स को आत्म निर्भर बनाने की कार्रवाई की है.

पढ़ें- सदन में सहकारिता की अनुदान मांगे पारित, मंत्री आंजना ने वसुंधरा सरकार पर साधा निशाना

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि नागौर में अमर सिंह की छतरी और कोडमदेसर में भेंरूजी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. सेठानी के जोहड़ का कार्य 85 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है. उन्होंन कहा कि पिछले 5 साल में राज्य में पर्यटन फाइनेंसियल एंड फिजिकल वेंटिलेटर पर था. साल 2014 से पहले राज्य में आरटीडीसी की ओर से 43 इकाइयों का संचालन किया जा रहा था. पिछली सरकार ने महत्वपूर्ण बहरोड़ मिड वे सहित 16 इकाईयों को बंद कर दिया. हमारी सरकार ने इन इकाईयों के पुनः संचालन के लिए कार्य योजना तैयार कराई है.

नई पर्यटन नीति शीघ्र जारी होगी

पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन को गति देने के लिए नई पर्यटन नीति बनाने का कार्य शुरू किया गया है. सभी स्टेक होल्डर्स की राय जानकर राज्य की नई पर्यटन नीति का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. उन्होंने सभी विधायकों के सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि नई पर्यटन नीति शीघ्र ही जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की भरपूर संभावना है. उनका सपना है कि राजस्थान पहुंचने वाला पर्यटक हर जिले में एक रात और हर संभाग मुख्यालय पर 2 रात गुजारे.

पर्यटन संभावना का केवल 40 फीसदी ही हुआ है एक्सप्लोर

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में अभी तक पर्यटन संभावना का केवल 40 फीसदी ही एक्सप्लोर किया जा सका है. शेष 60 प्रतिशत के लिए विभाग कार्यवाही कर रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग डेजर्ट टूरिज्म के लिए कार्य चालू कर रहा है. उन्होंने आगामी वित्त वर्ष 2020-21 में 100 करोड़ रुपए की राशि के ‘पर्यटन विकास कोष’ के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

पढ़ें- पढ़ें- विधानसभा में गूंजा JVVNL में अनियमितताओं का मामला, ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए यूनेस्को से MOU

उन्होंने राज्य में हैरिटेज संपत्तियों के जीर्णाेद्धार, संरक्षण और विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से हाल ही में यूनेस्को के साथ एक एमओयू किया गया है, जिसमें पश्चिमी राजस्थान के 4 जिलों बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर में इन्टेजिबल कल्चरल हैरिटेज को प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही 10 सांस्कृतिक स्थलों का विकास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गत वर्ष की घोषणाओं पर प्रभावी कार्य किया गया है, जिसमें जयपुर में वाल्ड सिटी व्हीकल फ्री हैरिटेज वॉक प्रारंभ कर दी जाएगी.

पर्यटन विकास कार्य प्रगति पर...

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य में कई प्रकार के पर्यटन विकास कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़, सीकर में 15 करोड़ की लागत से इकोलॉजिकल पार्क, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा, जोधपुर में एक करोड़ 10 लाख की लागत से गंगलाव तालाब का विकास, टोंक में डेढ़ करोड़ की लागत से सुनहरी कोठी के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं,

विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि तेलियों के तालाब का जीर्णोद्धार व विकास, डीग शहर में ढाई करोड़ की लागत से प्रवेश द्वारों का निर्माण और जवाहर प्रदर्शनी मेला ग्राउण्ड के विकास कार्यों के प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन सीधे रूप से केंद्र से जुड़ा हुआ है. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से राशि रिलीज करवाने के लिए पक्ष-विपक्ष से मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया.

जयपुर. विधानसभा में गुरुवार को पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह मांग संख्या-47 पर्यटन की अनुदान मांगों पर हुई बहस के बाद सदन ने पर्यटन की 84 करोड़ 73 लाख 68 हजार रुपए की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित कर दी. साथ ही साथ आरटीडीसी की बंद इकाइयों को चालू करने के लिए कार्य योजना बनाई गई. पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में पर्यटन को गति देने के लिए कई नए कार्य कर रही है.

प्रदेश में नई पर्यटन नीति शीघ्र

पर्यटन मंत्री ने कहा कि वर्ष 2013-14 की बजट घोषणा में जयपुर की खासा कोठी और आनंद भवन होटल के जीर्णोद्धार के लिए 10 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया था. कार्य आरंभ कर कुछ राशि व्यय की गई, लेकिन सरकार बदलने पर यह काम बंद कर दिया गया और इन्हें निजी हाथों में देने के लिए कंसलटेंट की नियुक्ति कर दी गई थी. उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2018 में इसके भवन के कुछ हिस्से को स्किल यूनिवर्सिटी को किराए पर दे दिया गया था. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद पुनः कार्य शुरू कराकर स्वीमिंग पूल का जिर्णोद्धार कराया गया है. विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार ने दोनों होटल्स को आत्म निर्भर बनाने की कार्रवाई की है.

पढ़ें- सदन में सहकारिता की अनुदान मांगे पारित, मंत्री आंजना ने वसुंधरा सरकार पर साधा निशाना

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि नागौर में अमर सिंह की छतरी और कोडमदेसर में भेंरूजी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है. सेठानी के जोहड़ का कार्य 85 लाख रुपए की लागत से कराया जा रहा है. उन्होंन कहा कि पिछले 5 साल में राज्य में पर्यटन फाइनेंसियल एंड फिजिकल वेंटिलेटर पर था. साल 2014 से पहले राज्य में आरटीडीसी की ओर से 43 इकाइयों का संचालन किया जा रहा था. पिछली सरकार ने महत्वपूर्ण बहरोड़ मिड वे सहित 16 इकाईयों को बंद कर दिया. हमारी सरकार ने इन इकाईयों के पुनः संचालन के लिए कार्य योजना तैयार कराई है.

नई पर्यटन नीति शीघ्र जारी होगी

पर्यटन मंत्री ने कहा कि पर्यटन को गति देने के लिए नई पर्यटन नीति बनाने का कार्य शुरू किया गया है. सभी स्टेक होल्डर्स की राय जानकर राज्य की नई पर्यटन नीति का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. उन्होंने सभी विधायकों के सुझाव आमंत्रित करते हुए कहा कि नई पर्यटन नीति शीघ्र ही जारी की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की भरपूर संभावना है. उनका सपना है कि राजस्थान पहुंचने वाला पर्यटक हर जिले में एक रात और हर संभाग मुख्यालय पर 2 रात गुजारे.

पर्यटन संभावना का केवल 40 फीसदी ही हुआ है एक्सप्लोर

विश्वेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में अभी तक पर्यटन संभावना का केवल 40 फीसदी ही एक्सप्लोर किया जा सका है. शेष 60 प्रतिशत के लिए विभाग कार्यवाही कर रहा है. उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग डेजर्ट टूरिज्म के लिए कार्य चालू कर रहा है. उन्होंने आगामी वित्त वर्ष 2020-21 में 100 करोड़ रुपए की राशि के ‘पर्यटन विकास कोष’ के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

पढ़ें- पढ़ें- विधानसभा में गूंजा JVVNL में अनियमितताओं का मामला, ऊर्जा मंत्री ने दिया ये जवाब

सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए यूनेस्को से MOU

उन्होंने राज्य में हैरिटेज संपत्तियों के जीर्णाेद्धार, संरक्षण और विकास के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि पर्यटन विभाग की ओर से हाल ही में यूनेस्को के साथ एक एमओयू किया गया है, जिसमें पश्चिमी राजस्थान के 4 जिलों बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर में इन्टेजिबल कल्चरल हैरिटेज को प्रोत्साहित किया जाएगा. साथ ही 10 सांस्कृतिक स्थलों का विकास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गत वर्ष की घोषणाओं पर प्रभावी कार्य किया गया है, जिसमें जयपुर में वाल्ड सिटी व्हीकल फ्री हैरिटेज वॉक प्रारंभ कर दी जाएगी.

पर्यटन विकास कार्य प्रगति पर...

पर्यटन मंत्री ने कहा कि राज्य में कई प्रकार के पर्यटन विकास कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मणगढ़, सीकर में 15 करोड़ की लागत से इकोलॉजिकल पार्क, विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा, जोधपुर में एक करोड़ 10 लाख की लागत से गंगलाव तालाब का विकास, टोंक में डेढ़ करोड़ की लागत से सुनहरी कोठी के प्रोजेक्ट स्वीकृत किए गए हैं,

विश्वेंद्र सिंह ने बताया कि तेलियों के तालाब का जीर्णोद्धार व विकास, डीग शहर में ढाई करोड़ की लागत से प्रवेश द्वारों का निर्माण और जवाहर प्रदर्शनी मेला ग्राउण्ड के विकास कार्यों के प्रोजेक्ट भी स्वीकृत किए गए हैं. उन्होंने कहा कि पर्यटन सीधे रूप से केंद्र से जुड़ा हुआ है. उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से राशि रिलीज करवाने के लिए पक्ष-विपक्ष से मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.