जयपुर. प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर एक नवंबर से नई पार्किंग पॉलिसी की व्यवस्था शुरू की गई है. ऐसे में जहां नई पार्किंग के नियमों के चलते गुरुवार को सुबह ही जयपुर एयरपोर्ट की निदेशक जयदीप बलाहा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी. वहीं दोपहर बाद ही जयपुर एयरपोर्ट पर एक बड़ी बहस देखने को मिली.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट की नई पार्किंग की पॉलिसी के अनुसार अब जयपुर एयरपोर्ट पर एंट्री और एग्जिट गेट हटा दिया है. साथ ही नई दरें भी लागू हो गई है. इसके साथ ही अब 3 मिनट तक ही पोर्च में गाड़ी खड़ी कर सकते हैं. 3 मिनट से ज्यादा समय तक गाड़ी खड़ी करने पर 500 रुपये का चालान भी कटेगा. लेकिन इस नई व्यवस्था के चलते अब एयरपोर्ट के गार्ड और ड्राइवर के बीच में लगातार बहस देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें. दुष्कर्म मामले में युवक को हुई थी फांसी की सजा, अब कोर्ट ने आजीवन कारावास में बदला
वहीं ड्राइवरों का कहना है कि किसी को लेने आने और छोड़ने के लिए 3 मिनट काफी कम है. ऐसे में यदि अराइवल गेट पर कोई ड्राइवर किसी को लेने आता है तो पीछे लंबी लाइन लग जाती है. ऐसे में 3 मिनट का समय खत्म हो जाता है. जिसके बाद उस ड्राइवर की चालान काट दी जाती है. ऐसा ही मामला गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर देखने को मिला. जयपुर एयरपोर्ट पर एक ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके अपने टूरिस्ट को लेने गया.
यह भी पढ़ें. जयपुरः हनी ट्रैप प्रकरण में सेना के एक जवान को बनाया गया गवाह
ऐसे में एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से उसकी गाड़ी पर कैची लॉक लगा दिया गया. जिसके बाद जब ड्राइवर आया तो उसकी गार्ड के साथ बड़ी बहस भी हुई. इस दौरान ड्राइवर का कहना था कि उसको आए सिर्फ 5 मिनट हुआ है. ऐसे में गार्ड ने कहा कि अब 3 मिनट ही ठहरने का नियम है. इसी बात को लेकर उनदोनों के बीच में बहस भी हो गई.
आखिरकार बाद में गार्ड ने उस कैची को वहां से हटाया. जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर निकल गया. हालांकि अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर इस नए नियम के चलते किसी का भी चालान नहीं काटा गया है.