जयपुर. एसीबी के आला अधिकारी इस पूरे मामले की पड़ताल में लगे हुए हैं. जैसे-जैसे आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वैसे-वैसे अनेक चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. एसीबी मुख्यालय में आरोपी राकेश कुमार मीणा से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी रिश्वत के रूप में रेड वाइन और अन्य शराब की डिमांड किया करता था.
आरोपी ने गृह विभाग में अपने सेक्शन के अंतर्गत कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों व अधिकारियों से भी शारीरिक पूर्ति की मांग करता था. साथ ही उनका शारीरिक शोषण भी किया करता था. इसके साथ ही आरोपी ने अपने विभाग में किसी भी महिला को पदस्थापित करने की एवज में महिला से अस्मत की मांग भी की.
गौरतलब है कि एसीबी ने आरोपी सेक्शन ऑफिसर राकेश कुमार मीणा को अपने जाल में फंसाने के लिए एसीबी के ही एक अधिकारी को परिवादी बनाकर राकेश कुमार मीणा के पास भेजा. एसीबी अधिकारी का कार्य कराने की एवज में भी आरोपी राकेश कुमार मीणा ने रिश्वत की मांग की. जहां पर उसे एसीबी ने दबोच लिया.