जयपुर: प्रदेश के सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय जयपुर एयरपोर्ट पर 15 फरवरी को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन अरविंद सिंह के हाथों नया डिपार्चर हॉल का लोकार्पण कराया गया था. इसके बाद आज भी यात्रियों के लिए यह डिपार्चर हॉल अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. बता दें कि चेयरमैन अरविंद सिंह ने फीता काटकर हॉल को आम यात्रियों के लिए समर्पित किया था, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने शुरुआती दिनों में जल्दबाजी करते हुए बिना काम पूरा किए ही इसका लोकार्पण करा दिया था.
जिसके बाद यह चालू नहीं हो पाया था. इसके बाद 22 मार्च से पूरे देश व प्रदेश में लॉकडाउन लग गया था और एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से डिपार्चर हॉल को अभी तक यात्रियों को समर्पित नहीं किया गया है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट से अभी जाने वाले यात्रियों के लिए केवल एक यानी पुराने डिपार्चर हॉल को चालू किया गया है. साथ ही नए हॉल में यात्रियों को सुविधा देने के लिए आठ नए चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं. यहां से यात्री एक्सीलेटर के जरिए बोर्डिंग के लिए जा सकते हैं.
वहीं, यात्रियों के लिए पेयजल और वॉशरूम की भी नई व्यवस्था जोड़ी गई है. साथ ही नए हॉल को मौजूदा डिपार्चर हॉल से जोड़ दिया गया है और इसे दूसरे मंजिल पर बने बोर्डिंग गेट संख्या 2 और 3 से जोड़ा गया है. इस तरह से यात्री एयरोब्रिज वाले इन दोनों बोर्डिंग गेट से विमानों में जा सकते हैं. इसके साथ ही डिपार्चर हॉल के अंतर्गत लगे काउंटरों को अभी तक सीटा सॉफ्टवेयर के जरिए भी नहीं जोड़ा गया है. ऐसे में अभी तक काउंटर भी चालू नहीं किए गए हैं.
पढ़ें: सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने CM, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और विदेश मंत्री को लिखा पत्र, रखी ये मांग
वहीं एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि अभी नए डिपार्चर हॉल को आम यात्रियों के लिए चालू करने में तकरीबन 15 से 20 दिन का वक्त और लगेगा. ऐसे में अभी वंदे भारत मिशन के तहत जाने वाले यात्री और नॉर्मल फ्लाइट्स में भी जाने वाले यात्रियों को पुराने डिपार्चर हॉल का ही उपयोग करना पड़ रहा है.
जानकारी के मुताबिक 15 फरवरी को नए डिपार्चर हॉल से पहली फ्लाइट बेंगलुरु की रवाना की गई थी. जिसमें करीब डेढ़ सौ यात्रियों ने यात्रा भी की थी. जयपुर एयरपोर्ट से जुड़े सूत्रों का कहना है कि डिपार्चर हॉल शुरू होने के साथ यहां से केवल एक मस्कट की फ्लाइट ही संचालित की जाएगी.