ETV Bharat / city

मिस ग्लैमर राजस्थान 2020 में फर्स्ट रनरअप बनीं नेहा निर्वाण - jaipur latest news

नेहा निर्वाण ने मिस/मिसेज एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान- 2020 के फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया है. नेहा ने यह खिताब मिस कैटेगरी में हासिल किया है.

मिस मिसेज एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान 2020  Miss Mrs And Mr Glamor Rajasthan 2020  मिस ग्लैमर राजस्थान 2020  Miss Glamor Rajasthan 2020  मिस ग्लैमर नेहा निर्वाण  Miss Glamor Neha Nirvana
फर्स्ट रनरअप बनीं नेहा निर्वाण
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 1:59 AM IST

जयपुर. नेहा निर्वाण ने मिस/मिसेज एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान- 2020 (Miss/Mrs. And Mr. Glamor Rajasthan- 2020) के फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया है. नेहा ने यह खिताब मिस कैटेगरी में हासिल किया है. इन्हें यह अवॉर्ड मिस बेस्ट टैलेंटेड का दिया गया है. खिताब जीतने के बाद नेहा निर्वाण अपने गृहनगर जयपुर पहुंची. जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

फर्स्ट रनरअप बनीं नेहा निर्वाण...

मीडिया से बातचीत करते हुए मॉडल नेहा निर्वाण ने कहा कि, इस उपलब्धि को पाकर वो काफी खुश हैं और अब आगे उनकी नजरे मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने पर है. वहीं मिस ग्लैमर राजस्थान- 2020 की फर्स्ट रनरअप बनने के बाद जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं. ऐसे में अब इसको आगे लेकर चलना है और अपनी छवि को बरकरार चुनौतीपूर्ण रहेगा.

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

बता दें कि, मिस ग्लैमर राजस्थान- 2020 में वेस्टर्न, ट्रेडिशनल और Questions-Answers सहित कुल तीन राउंड हुए, जिसमें सिर्फ 7 प्रतिभागी ही बचे थे. इसमें नेहा निर्वाण फर्स्ट रनरअप रहीं. इस खिताब को जीतने के बाद नेहा जयपुर पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत-सत्कार हुआ. इस उपलब्धि के बाद नेहा के परिजन काफी खुश हैं और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व भी है.

जयपुर. नेहा निर्वाण ने मिस/मिसेज एंड मिस्टर ग्लैमर राजस्थान- 2020 (Miss/Mrs. And Mr. Glamor Rajasthan- 2020) के फर्स्ट रनरअप का खिताब अपने नाम किया है. नेहा ने यह खिताब मिस कैटेगरी में हासिल किया है. इन्हें यह अवॉर्ड मिस बेस्ट टैलेंटेड का दिया गया है. खिताब जीतने के बाद नेहा निर्वाण अपने गृहनगर जयपुर पहुंची. जहां उनका ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया.

फर्स्ट रनरअप बनीं नेहा निर्वाण...

मीडिया से बातचीत करते हुए मॉडल नेहा निर्वाण ने कहा कि, इस उपलब्धि को पाकर वो काफी खुश हैं और अब आगे उनकी नजरे मिस इंडिया में पार्टिसिपेट करने पर है. वहीं मिस ग्लैमर राजस्थान- 2020 की फर्स्ट रनरअप बनने के बाद जिम्मेदारियां भी बढ़ गई हैं. ऐसे में अब इसको आगे लेकर चलना है और अपनी छवि को बरकरार चुनौतीपूर्ण रहेगा.

यह भी पढ़ें: बड़ी राहत: राज्य कर्मचारियों को Corona संक्रमित होने पर मिलेगा Special Leave...

बता दें कि, मिस ग्लैमर राजस्थान- 2020 में वेस्टर्न, ट्रेडिशनल और Questions-Answers सहित कुल तीन राउंड हुए, जिसमें सिर्फ 7 प्रतिभागी ही बचे थे. इसमें नेहा निर्वाण फर्स्ट रनरअप रहीं. इस खिताब को जीतने के बाद नेहा जयपुर पहुंची, जहां उनका जोरदार स्वागत-सत्कार हुआ. इस उपलब्धि के बाद नेहा के परिजन काफी खुश हैं और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.