जयपुर. राजधानी के विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट पर ड्यूटी देने वाले ट्रैफिक कर्मियों के स्वास्थ्य को मद्देनजर रखते हुए जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने उन्हें आराम देने पर विचार किया है. इसके लिए बकायदा विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट पर ट्रैफिक कर्मियों के बैठने की व्यवस्था करते हुए लोहे की बेंच लगाई जा रही है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस इसके लिए अनेक भामाशाह और बैंक की ओर से मदद की जा रही है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने बताया कि अब तक यह मंशा रही है कि विभिन्न ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात ट्रैफिककर्मी लगातार खड़ा होकर अपनी ड्यूटी करें. लेकिन इनकी 12 घंटे की कड़ी ड्यूटी होती है, ऐसे में लगातार खड़े रहने से ट्रैफिककर्मियों को घुटने और पैर संबंधी अन्य बीमारियों से जूझना पड़ सकता है. जिसे ध्यान में रखते हुए अब ट्रैफिककर्मियों को आराम देने पर विचार किया गया है. जिसके तहत विभिन्न ट्रैफिक पाइंट पर लोहे की बेंच लगवाई जा रही है.
ये पढ़ें: लॉकडाउन के बाद मानसिक रोगियों की संख्या में हो सकता है इजाफाः मनोरोग चिकित्सक
साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने बाताया कि ट्रैफिक रेगुलेशन या चालान संबंधी कार्रवाई नहीं करनी हो तो, उस दौरान ट्रैफिक पॉइंट पर तैनात कर्मी बेंच पर बैठकर आराम कर सकता है. इसके साथ ही यदि किसी ट्रैफिक पॉइंट पर एक से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात हैं तो, वह अपनी ड्यूटी के दौरान बारी-बारी से आराम कर सकते हैं. वर्तमान में ऐसी 60 बेंच तैयार होकर आ चुकी हैं. जिन्हें अब राजधानी के प्रमुख चौराहों और तिराहों पर लगाया जा रहा है. इसके साथ ही राजधानी के अन्य ट्रैफिक पाइंट पर भी ऐसी बेंच जल्द लगाने की कवायद को तेज कर दिया गया है.