जयपुर. वर्तमान समय में कामकाज का ज्यादा बोझ होने से लोगों में मानसिक तनाव बढ़ता जा रहा है. मानसिक तनाव के कारण लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ता है. ऐसे में शनिवार को जयपुर में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता को लेकर राष्ट्रीय सेमिनार (National seminar on mental health awareness) का आयोजन किया गया.
सेमिनार में देशभर के करीब 300 से अधिक मनोचिकित्सकों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन भाग लिया. साथ ही मीडिया कर्मियों में बढ़ते तनाव को देखते हुए भी एक कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मनस्वी गौतम और अनिता गौतम के अनुसार गौतम हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी, मीडिया एवं मेंटल हेल्थ सब कमिटी और यंग साइकिएट्रिस्ट सब कमिटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार में देशभर से 300 से अधिक मनोचिकित्सक ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थित रहे.
पढ़ें. कोरोना से मौत पर मुआवजा : गहलोत सरकार ने किसी मृतक के आश्रित को नहीं दिया मुआवजा..
सोशल मीडिया को स्वयं के विकास और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता अभियान में किस प्रकार काम लिया जाए, इस पर इंडियन साइकेट्रिक सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गौतम साहा, उपाध्यक्ष डॉ. एनएन राजू और वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. हरिश शेट्टी ने परिचर्चा की. साथ ही मानसिक स्वास्थ्य को लेकर सभी चिकित्सकों ने अपने विचार रखे. वहीं मीडिया कर्मियों में बढ़ते तनाव को देखते हुए एक कार्यशाला मीडिया कर्मियों के लिए रखी गई, जिसमें डॉ. शिव गौतम ने महत्वपूर्ण जानकारी दी.