जयपुर. राजधानी जयपुर में 47 साल बाद नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष वर्ग की 67 टीमें भाग ले रही हैं. आयोजकों का कहना है कि सीएम अशोक गहलोत प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे और 2 मार्च से यह प्रतियोगिता जयपुर में शुरू की जाएगी.
आयोजकों ने बताया कि राजधानी जयपुर में इससे पहले वर्ष 1973 में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी और लंबे समय बाद इस बार जयपुर को नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. आयोजकों ने बताया कि इससे पहले वर्ष 2018 में जोधपुर में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी लेकिन एक बार फिर जयपुर को इसकी मेजबानी दी गई है.
प्रतियोगिता का आयोजन 2 मार्च से 6 मार्च तक किया जाएगा. जहां देशभर से आई महिला और पुरुषों की 67 टीमें भाग लेंगी. बताया जा रहा है कि सीएम अशोक गहलोत इस प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ेंः मोदी-ट्रंप का एलान, डिफेंस डील पर लगी मुहर, ट्रेड डील पर बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति
आयोजन समिति के अध्यक्ष पंडित कैलाश महंत ने बताया कि प्रो कबड्डी में खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी भी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे और सौभाग्य की बात है कि 47 सालों बाद जयपुर को एक बार फिर से इस प्रतियोगिता की मेजबानी करने का मौका मिल रहा है.