जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आयुष मंत्रालय का आभार जताया है. उन्होंने इसे राजस्थान के लिए सौगात बताते हुए प्रदेश की जनता को भी आयुर्वेद राष्ट्रीय डीम्ड विश्वविद्यालय के लिए बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ही इस संस्थान का डीम्ड यूनिवर्सिटी के रूप में लोकार्पण किया था. लोकार्पण समारोह में राज्यपाल मिश्र ने भी भाग लिया.
-
इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप विभिन्न आयुर्वेद पाठ्यक्रमों को तैयार करने के साथ ही आधुनिक शोध-अनुसंधान में राजस्थान विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप विभिन्न आयुर्वेद पाठ्यक्रमों को तैयार करने के साथ ही आधुनिक शोध-अनुसंधान में राजस्थान विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) November 13, 2020इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप विभिन्न आयुर्वेद पाठ्यक्रमों को तैयार करने के साथ ही आधुनिक शोध-अनुसंधान में राजस्थान विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) November 13, 2020
राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने के लोकार्पण समारोह के बाद राज्यपाल ने कहा कि इससे अब राजस्थान का यह संस्थान विश्वविद्यालय के रूप में तेजी से एकेडमिक विकास की ओर अग्रसर हो सकेगा. उन्होंने कहा कि प्राचीन भारतीय आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की शिक्षा और अनुसंधान की दृष्टि से राजस्थान की यह डीम्ड यूनिवर्सिटी इससे अब विश्वभर में अपनी नेतृत्वकारी भूमिका निभा सकेगी.
-
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिये जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मलित हुआ।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) November 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
एनआईए, जयपुर को डीम्ड विश्विद्यालय का दर्जा देने हेतु प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/0aTkptVsR1
">प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिये जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मलित हुआ।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) November 13, 2020
एनआईए, जयपुर को डीम्ड विश्विद्यालय का दर्जा देने हेतु प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/0aTkptVsR1प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जयपुर स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिये जाने वाले ऑनलाइन कार्यक्रम में सम्मलित हुआ।
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) November 13, 2020
एनआईए, जयपुर को डीम्ड विश्विद्यालय का दर्जा देने हेतु प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई। pic.twitter.com/0aTkptVsR1
पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया खोले के हनुमान जी मंदिर की वेबसाइट का लोकार्पण
मिश्र ने कहा कि एनआईए जयपुर को विश्वविद्यालय का दर्जा देना केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण पहल है. इससे आयुर्वेदिक शिक्षा के आधुनिकीकरण की पहल होगी और परंपरागत ज्ञान के वैज्ञानिक विकास की नई राह खुलेगी. उन्होंने कहा कि इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मांग के अनुरूप विभिन्न आयुर्वेद पाठ्यक्रमों को तैयार करने के साथ ही आधुनिक शोध-अनुसंधान में राजस्थान विश्वभर में अपनी अलग पहचान बनाएगा.