ETV Bharat / city

राजस्थान रत्न अवार्ड के लिए चयनित नामों की घोषणा, कमिटेड-डिलिवर्ड इन्वेस्ट होगी राजस्थान समिट की थीम - राजस्थान रत्न अवार्ड

इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 का आयोजन जयपुर के सीतापुरा में 7-8 अक्टूबर को किया जाएगा. समिट के दौरान राजस्थान रत्न अवार्ड भी दिए जाएंगे. इनके नामों की घोषणा कर दी गई (Names for Rajasthan Ratna Award announced) है.

Names for Rajasthan Ratna Award announced, to be given in Invest Rajasthan Summit
राजस्थान रत्न अवार्ड के लिए चयनित नामों की घोषणा, कमिटेड-डिलिवर्ड इन्वेस्ट होगी राजस्थान समिट की थीम
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 11:13 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 (Invest Rajasthan Summit 2022) का आयोजन आगामी 7-8 अक्टूबर को जेईसीसी, सीतापुरा में किया जाएगा. इस समिट में देश-विदेश के लगभग 3000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे. इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 की थीम ‘कमिटेड-डिलिवर्ड' है. इस समिट के दौरान राजस्थान रत्न अवार्ड के लिए चयनित प्रतिभाओं के नामों की घोषणा कर दी गई (Names for Rajasthan Ratna Award announced) है.

इस वर्ष के राजस्थान रत्न अवार्ड जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस आरएम लोढ़ा, उद्योगपति अनिल अग्रवाल, उद्योगपति एलएन मित्तल, शीन काफ निजाम और केसी मालू को दिये जायेंगे. इस समिट से पहले राज्य सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर रोड शो आयोजित किए गये थे. राज्य सरकार द्वारा 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4,192 एमओयू/एलओआई हस्ताक्षरित किए गए. 4,192 एमओयू/एलओआई में से कुल 1680 एमओयू/ एलओआई क्रियान्वित अथवा क्रियान्वयन के चरण में हैं जो की लगभग 40 प्रतिशत हैं. एमओयू/एलओआई में से कुछ प्रमुख एमओयू/एलओआई का शिलान्यास एवं उद्घाटन इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में 7 अक्टूबर को किया जायेगा.

पढ़ें: राज्य में 1.42 लाख करोड़ के 32 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी, 32 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि इस समिट का उद्देश्य राजस्थान में विभिन्न निवेश क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों का व्यापक प्रचार कर नये निवेश को आकर्षित करना है. नये निवेश के साथ-साथ रोजगार सृजन तथा राज्य को औद्योगिक गन्तव्य के रूप में स्थापित करना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 दो दिवसीय कार्यक्रम होगा. उद्घाटन सत्र के के दौरान एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस पर समानान्तर सेक्टोरल कॉनक्लेव आयोजित किए जायेंगे.

पढ़ें: Invest Rajasthan Summit: उद्योग मंत्री का दावा, प्रदेश में होगा 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

उन्होंने कहा कि समानान्तर सेक्टोरल सत्रों में उस सेक्टर से संबंधित विशिष्ट व्यक्तियों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित की जायेगी, जिसके अन्तर्गत एमएसएमई क्षेत्र को और अधिक विकसित किए जाने एवं इस क्षेत्र में उपलब्ध नई निवेश संभावनाओं पर चर्चा की जायेगी.

जयपुर. राज्य सरकार की ओर से इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 (Invest Rajasthan Summit 2022) का आयोजन आगामी 7-8 अक्टूबर को जेईसीसी, सीतापुरा में किया जाएगा. इस समिट में देश-विदेश के लगभग 3000 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे. इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 की थीम ‘कमिटेड-डिलिवर्ड' है. इस समिट के दौरान राजस्थान रत्न अवार्ड के लिए चयनित प्रतिभाओं के नामों की घोषणा कर दी गई (Names for Rajasthan Ratna Award announced) है.

इस वर्ष के राजस्थान रत्न अवार्ड जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस आरएम लोढ़ा, उद्योगपति अनिल अग्रवाल, उद्योगपति एलएन मित्तल, शीन काफ निजाम और केसी मालू को दिये जायेंगे. इस समिट से पहले राज्य सरकार की ओर से अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर रोड शो आयोजित किए गये थे. राज्य सरकार द्वारा 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4,192 एमओयू/एलओआई हस्ताक्षरित किए गए. 4,192 एमओयू/एलओआई में से कुल 1680 एमओयू/ एलओआई क्रियान्वित अथवा क्रियान्वयन के चरण में हैं जो की लगभग 40 प्रतिशत हैं. एमओयू/एलओआई में से कुछ प्रमुख एमओयू/एलओआई का शिलान्यास एवं उद्घाटन इन्वेस्ट राजस्थान समिट के उद्घाटन सत्र में 7 अक्टूबर को किया जायेगा.

पढ़ें: राज्य में 1.42 लाख करोड़ के 32 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी, 32 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि इस समिट का उद्देश्य राजस्थान में विभिन्न निवेश क्षेत्रों में उपलब्ध निवेश अवसरों का व्यापक प्रचार कर नये निवेश को आकर्षित करना है. नये निवेश के साथ-साथ रोजगार सृजन तथा राज्य को औद्योगिक गन्तव्य के रूप में स्थापित करना भी इसका प्रमुख उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 दो दिवसीय कार्यक्रम होगा. उद्घाटन सत्र के के दौरान एनआरआर, पर्यटन, स्टार्टअप, फ्यूचर रेडी सेक्टर, एग्री बिजनेस पर समानान्तर सेक्टोरल कॉनक्लेव आयोजित किए जायेंगे.

पढ़ें: Invest Rajasthan Summit: उद्योग मंत्री का दावा, प्रदेश में होगा 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

उन्होंने कहा कि समानान्तर सेक्टोरल सत्रों में उस सेक्टर से संबंधित विशिष्ट व्यक्तियों को वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा 8 अक्टूबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव आयोजित की जायेगी, जिसके अन्तर्गत एमएसएमई क्षेत्र को और अधिक विकसित किए जाने एवं इस क्षेत्र में उपलब्ध नई निवेश संभावनाओं पर चर्चा की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.