जयपुर. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थक और छबड़ा से भाजपा विधायक प्रतापसिंह सिंघवी के हाल ही में आए बेनीवाल विरोधी वक्तव्य पर अब सियासत गरमा गई है. हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए सिंघवी को नसीहत दी है कि आपसी गठजोड़ का हिस्सा बनने के स्थान पर विपक्ष की भूमिका को मजबूत करें.
-
धारीवाल जी सरकार बचाने के लिए भारी भ्रष्टाचार कर रहे है जिस पर आपका दो साल में कोई बयान नही आया है ,आप स्वयं यूडीएच मंत्री रहे हो आखिर क्यों ?
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">धारीवाल जी सरकार बचाने के लिए भारी भ्रष्टाचार कर रहे है जिस पर आपका दो साल में कोई बयान नही आया है ,आप स्वयं यूडीएच मंत्री रहे हो आखिर क्यों ?
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 3, 2020धारीवाल जी सरकार बचाने के लिए भारी भ्रष्टाचार कर रहे है जिस पर आपका दो साल में कोई बयान नही आया है ,आप स्वयं यूडीएच मंत्री रहे हो आखिर क्यों ?
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 3, 2020
दरअसल, बेनीवाल ने यह ट्वीट प्रताप सिंह सिंघवी के बुधवार रात जारी किए गए वक्तव्य पर पलटवार करते हुए दिया. इस वक्तव्य के आधार पर प्रकाशित एक खबर को लेकर सिंघवी ने ट्वीट किया, जिस पर बेनीवाल ने री ट्वीट करते हुए पलटवार किया. बेनीवाल ने लिखा कि सिंघवी मत भूलो कि विपक्ष में हो, बेहतर होगा लोकतंत्र में विपक्ष की भूमिका मजबूत करो. गहलोत सरकार के गठजोड़ का हिस्सा बनकर घोटालों और अनियमितताओं को नहीं दबा सकते हैं जिनकी जवाबदेही आपकी और धारीवाल की बनती है.
-
क्या @PratapSSinghvi जी बता पाएंगे आपके मंत्री रहते हुए आखिर फन किंगडम प्रोजेक्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी क्यो और किसकी मेहरबानी से हुई ? बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क के स्थान तक को भूमाफियों के हवाले करने में पुरा जोर लगा दिया, क्या यही आपकी वरिष्ठता है ? pic.twitter.com/NGnnlZ5ZvA
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">क्या @PratapSSinghvi जी बता पाएंगे आपके मंत्री रहते हुए आखिर फन किंगडम प्रोजेक्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी क्यो और किसकी मेहरबानी से हुई ? बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क के स्थान तक को भूमाफियों के हवाले करने में पुरा जोर लगा दिया, क्या यही आपकी वरिष्ठता है ? pic.twitter.com/NGnnlZ5ZvA
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 3, 2020क्या @PratapSSinghvi जी बता पाएंगे आपके मंत्री रहते हुए आखिर फन किंगडम प्रोजेक्ट में इतनी बड़ी गड़बड़ी क्यो और किसकी मेहरबानी से हुई ? बच्चों के लिए एम्यूजमेंट पार्क के स्थान तक को भूमाफियों के हवाले करने में पुरा जोर लगा दिया, क्या यही आपकी वरिष्ठता है ? pic.twitter.com/NGnnlZ5ZvA
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 3, 2020
बेनीवाल ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि धारीवाल सरकार बचाने के लिए भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. जिस पर आपका दो साल से कोई बयान नहीं आया, जबकि आप यूडीएच मंत्री रह चुके हो फिर आखिर ऐसा क्यों?
इससे पहले बुधवार को कोटा से आने वाले भाजपा नेता और विधायक प्रताप सिंह सिंघवी, पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रहलाद गुंजल, विद्याशंकर नंदवाना और पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार ने एक संयुक्त बयान जारी कर हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधा था. हनुमान बेनीवाल की केंद्रीय कृषि कानून को लेकर दी गई भाजपा से संबंध तोड़ने की धमकी पर पलटवार करते हुए इन भाजपा नेताओं ने कहा था कि बेनीवाल कल क्या आज ही भाजपा से संबंध तोड़ लें. भाजपा को उनकी कोई जरूरत नहीं है. अब उसी संयुक्त बयान पर हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट के जरिए अपना पलटवार किया है.