जयपुर. नगर निगम की विजिलेंस टीम अब पहले से ज्यादा सतर्क हो गई है. शुक्रवार को शहर के रिहायशी इलाके सी स्कीम में निगम की टीम ने शाम को लगने वाली अवैध चौपाटी पर कार्रवाई करते हुए सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाया.
नगर निगम ने सी-स्कीम में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की. निगम दस्ते ने महावीर मार्ग पर सडक़ सीमा पर 30 फीट तक किए गए अतिक्रमणों को हटाया. इसके अलावा सहकार मार्ग के आसपास भी अतिक्रमण हटाए गए. नगर निगम कार्यवाहक सतर्कता उपायुक्त राकेश यादव ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश और शिकायतों पर सी स्कीम में महावीर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें- साहित्य विषय का धर्म से कोई सीधा संबंध नहीं, फिरोज इस विषय के लिए योग्य पात्र: प्रो. अर्कनाथ
यहां लोगों ने सरकारी जमीन पर करीब 30 फीट तक अतिक्रमण कर लिया था. जिन्हें जेसीबी से हटाया गया. यहां सडक़ और सुविधा क्षेत्र में टाइल्स बिछाकर और कुर्सियां टेबल लगाकर व्यावसायिक गतिविधियां की जा रही थी, जिन्हें हटाया गया. निगम की इस कार्रवाई में चार कंटेनर सामान जब्त किया गया, जिसे नगर निगम के गोदाम में रखवाया गया है.
वहीं कार्रवाई के दौरान मोती डूंगरी जोन उपायुक्त सुरेश चौधरी सहित सतर्कता दस्ते के अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. दस्ते ने इसके बाद सहकार मार्ग के आसपास सडक़ सीमा पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की.