जयपुर. हेरिटेज निगम (Nagar Nigam Jaipur Heritage/Greater) की स्वास्थ्य शाखा की ओर से 2 अक्टूबर 2021 से प्रत्येक जोन में 2-2 वॉच राइडर नियुक्त किए. इन वॉच राइडर्स ने नगर निगम हेरिटेज (Nagar Nigam Jaipur Heritage) के चारों जोनों में व्यावसायिक क्षेत्र के सभी दुकानदारों और आम नागरिकों को साफ -सफाई, डस्टबिन का उपयोग करने और प्लास्टिक बैग का उपयोग न करने के लिए समझाइश की. इसके बाद भी नहीं मानने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना राशि वसूल की गई.
स्वास्थ्य उपायुक्त आशीष कुमार ने बताया कि नगर निगम जयपुर हेरिटेज (Nagar Nigam Jaipur Heritage/Greater) क्षेत्र में साफ सफाई और डस्टबिन का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ सीएसआई और वॉच राइडर की ओर से कार्रवाई की जाती है. सीएसआई और वॉच राइडर (CSI And Watch Rider) अक्टूबर, नवम्बर, दिसंबर में अब तक 14 लाख 35 हजार 530 रुपए की जुर्माना राशि वसूल चुके हैं. वहीं वॉच राइडर अब तक 40 किलो प्लास्टिक पॉलीथिन बैग जब्त कर चुके हैं और 2 लाख 76 हजार 800 रुपए की कैरिंग-जुर्माना राशि वसूली है.
उधर, हेरिटेज नगर निगम की ओर से बीवीजी कंपनी को अल्टीमेटम (Ultimatum To BVG Company) देने के बाद ग्रेटर नगर निगम महापौर (Mayor Greater Nagar Nigam) ने भी बीवीजी कंपनी को 15 दिन का समय देते हुए एमओयू के अनुसार काम करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिम्मेदारियों का निर्वहन नियमानुसार न करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
सीएसआई को निर्देशित किया गया है कि वो नियमित अपने क्षेत्र का दौरा करें और कहीं भी कचरा पड़ा होने पर वहां सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें. मेयर ने सीएसआई को क्षेत्र में राउंड लेते समय अपनी गाड़ियों पर माइक से प्रचार-प्रसार कर आम जनता को गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने, डस्टबिन रखने, शहर की सुंदरता बनाए रखने के प्रति जागरूक करने के भी निर्देश दिए. वहीं उप महापौर ने सुझाव दिया कि सीएसआई की गाड़ियों में जीपीएस लगवाएं, ताकि उनकी लोकेशन ट्रेस की जा सके.