जयपुर. जिले में प्रवासियों की सहायता के लिए जल्द ही भाजपा की ओर से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी. सतीश से बैठक कर इसके निर्देश दिए.
पूनिया ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश में जहां कहीं भी प्रवासी राजस्थानी आएंगे उन स्थानों को चिन्हित कर भाजपा कार्यकर्ता उनकी सहायता करेंगे. इसके लिए एक मोबाइल वैन भी बनाई जाएगी जिसमें उनके भोजन की व्यवस्था रहेगी.
पूनियां के अनुसार अब तक के अनुभव में आया है कि प्रवासी मजदूर बिना जूते-चप्पल के भी चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें चरण पादुका उपलब्ध कराने के साथ ही समय पर चिकित्सा सुविधा मिल सके इसकी भी व्यवस्था इसी वैन में की जाएगी.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन और बसों में यात्रा करने वाले और सड़क पर चलने वाले प्रवासियों को सावधानी के प्रति जागरूक भी करेंगे.
साथ ही पूरे प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर की मॉनिटरिंग भाजपा कार्यकर्ता करेंगे और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में प्रशासन को समय-समय पर अवगत कराया जाएगा. जरूरत पड़ने पर सहयोग किया जाएगा.
पढ़ें: SMS अस्पताल के 63 वर्षीय डॉक्टर ने दी कोरोना को मात, स्वस्थ होकर लौटे घर
पूनिया के अनुसार प्रवासी बंधुओं के लिए प्रदेश और जिलों में बीजेपी प्रभारी भी बनाए जाएंगे. वहीं रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और जहां कहीं भी प्रवासी आएंगे वहां उन्हें मास्क, पानी और अन्य चीजें उपलब्ध कराई जाएंगी.
पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व इस संबंध में प्रदेश के सांसदों के साथ वीसी के जरिए विस्तृत योजना बनाएगा. इसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे और महासचिव भूपेंद्र यादव भी शामिल होंगी.