जयपुर. इमाम हुसैन की याद में इस्लामिक साल के पहले महीने की 12 तारीख को अदा की जाने वाली तीजे की रिवायत रविवार को पूरे प्रदेश भर में अदा की जा रही है. इस रस्म को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार पूरा किया जा रहा है. इस मौके पर बड़ी संख्या में दरगाह पहुंची महिलाओं को समझाइश कर घर रवाना किया जा रहा है.
सरकारी गाइडलाइन (Corona guideline) के अनुसार चंद लोग इस रस्म को पूरी करते हुए नजर आ रहे हैं. तीजा की रस्म के दौरान मुस्लिम महिलाएं कर्बला की दरगाह पहुंचती है और वो फातिहा पढ़ती हैं. इस अवसर पर कुरान की तिलावत की जाती है. कर्बला की दरगाह जाने वाले रास्तों को पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात हैं.
यह भी पढ़ें. बाड़मेर की बहनों ने BSF जवानों को बांधी राखी, बोले- घर की कमी नहीं खली
पुलिस महकमे के तमाम आला अधिकारी अलग-अलग इलाकों में व्यवस्था संभाल कर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के लोग भी इन पुलिस के जवानों का समर्थन कर व्यवस्थाओं को बनाने का काम कर रहे हैं. कर्बला दरगाह पहुंचने वाली महिलाओं से प्रशासन समझाइश कर रहा है और उन्हें घर पर ही फातिहा की रस्म अदा करने को कहा जा रहा है.
बता दें कि 2 दिन पहले शुक्रवार को मोहर्रम (Muharram 2021) का त्योहार मनाया गया था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से मोहर्रम पर ताजियों का कोई जूलुस भी नहीं निकाला गया था. प्रदेश भर में रविवार को महिलाओं की ओर से तीजा की रस्म अदा की जा रही है.