जयपुर. राजधानी में मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'युवा आक्रोश रैली' का आयोजन हुआ. इस रैली में जहां एक ओर राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए, तो वहीं दूसरी ओर इस रैली में मुस्लिम छात्राओं और महिलाओं ने नाच गाकर सीएए और एनआरसी का विरोध करती दिखाई दीं.
बता दें कि युवा आक्रोश रैली में बड़ी तादाद में मुस्लिम छात्राएं और मुस्लिम महिलाओं ने सीएए और एनआरसी का विरोध करती दिखाई दीं. मुस्लिम छात्राएं और महिलाओं ने साफ तौर पर कहा कि इस कानून को केंद्र की मोदी सरकार को वापस लेना होगा. उन्होंने काह कि वे इसी का विरोध करने मंगलवार को राहुल गांधी की युवा आक्रोश रैली में आई हैं.
पढे़ं- युवा आक्रोश रैली: राहुल गांधी ने ली गहलोत के मंत्रियों की क्लास
इस दौरान एक मुस्लिम महिला ने कहा कि महिलाओं को किसी से कम नहीं समझना चाहिए और हम इस कानून का विरोध करते हैं, जो देश में धर्मों को आपस में तोड़ता है. खास बात यह रही कि इन मुस्लिम महिलाओं और छात्राओं में कुछ छात्राएं ऐसी भी थी जो 15 साल या उससे भी कम आयु की थी. लेकिन वह लगातार इस मुद्दे पर अपनी बात रखते दिखाई दी.