ETV Bharat / city

मुस्लिम परिषद की सीएम गहलोत से मांग, COVID- 19 में ड्यूटी कर रहे मदरसा पैरा टीचर्स का भी हो 50 लाख का बीमा - Rajasthan News

मुस्लिम परिषद संस्थान ने सीएम गहलोत को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना संक्रमण से मौत होने पर मदरसा पैराटीचर्स को भी 50 लाख का मुआवजा दिया जाए. पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के मदरसा पैराटीचर्स संविदाकर्मी हैं और बेहद कम मानदेय पर काम कर रहे हैं, इसलिए कोरोना ड्यूटी पर कार्यरत पैराटीचर्स को अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाए.

राजस्थान न्यूज, Rajasthan News, मुस्लिम परिषद की मांग, Musli council demands
मुस्लिम परिषद की सीएम गहलोत से मांग
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:23 AM IST

जयपुर. मुस्लिम परिषद संस्थान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद को पत्र लिखकर कोविड 19 महामारी में ड्यूटी दे रहे मदरसा पैराटीचर्स का भी 50 लाख का बीमा कराने की मांग की है. मुस्लिम परिषद संस्थान ने मांग की है कि कोरोना संक्रमण से मौत होने पर मदरसा पैराटीचर्स को भी 50 लाख का मुआवजा दिया जाए. पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के मदरसा पैराटीचर्स संविदाकर्मी हैं और बेहद कम मानदेय पर काम कर रहे हैं, इसलिए कोरोना ड्यूटी पर कार्यरत पैराटीचर्स को अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाए.

मुस्लिम परिषद की सीएम गहलोत से मांग

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल 'सद्भावना' स्थल, कब्रिस्तान की जमीन पर बना देवी का भव्य मंदिर

मदरसा पैरा टीचरों की इस मांग को लेकर अब मुस्लिम संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. मुस्लिम परिषद संस्थान ने इसके लिए मुख्यमंत्री और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि राजस्थान मदरसा बोर्ड के तहत संविदा पर नियुक्त मदरसा शिक्षा सहयोगियों से जिला प्रशासन, कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में शिक्षकों की भांति सर्वे और सैंपलिंग टीम के साथ काम लिया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा कोरोना ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों के लिए यह घोषणा की जा चुकी है कि मदरसा पैरा टीचरों के कोरोना वायरस से संक्रमण से मौत होने पर 50 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः अलवरः प्रशासन के आश्वासन बाद सफाई कर्मचारी लौटे काम पर

मदरसा पैरा टीचर, संविदा कर्मी होने के बावजूद वर्तमान में सरकार के आदेशों की पालना में कोरोना योद्धा की तरह संक्रमण वाले इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि इनका मानदेय भी बेहद कम है. लेकिन, इनके लिए इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं किए जाने की पीड़ा मदरसा पैरा टीचर्स द्वारा व्यक्त की जा रही है.

मुस्लिम परिषद संस्थान ने मांग की है कि अन्य कर्मचारियों के साथ कोरोना ड्यूटी में लगे पैराटीचर्स को भी यह मुआवजा दिया जाने का आदेश सरकार की ओर से दिया जाए. साथ ही मानदेय के बावजूद ड्यूटी दे रहे मदरसा शिक्षकों के लिए विशेष भत्ता भी दिया जाए.

जयपुर. मुस्लिम परिषद संस्थान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद को पत्र लिखकर कोविड 19 महामारी में ड्यूटी दे रहे मदरसा पैराटीचर्स का भी 50 लाख का बीमा कराने की मांग की है. मुस्लिम परिषद संस्थान ने मांग की है कि कोरोना संक्रमण से मौत होने पर मदरसा पैराटीचर्स को भी 50 लाख का मुआवजा दिया जाए. पत्र में कहा गया है कि प्रदेश के मदरसा पैराटीचर्स संविदाकर्मी हैं और बेहद कम मानदेय पर काम कर रहे हैं, इसलिए कोरोना ड्यूटी पर कार्यरत पैराटीचर्स को अतिरिक्त भत्ता भी दिया जाए.

मुस्लिम परिषद की सीएम गहलोत से मांग

यह भी पढ़ेंः SPECIAL: सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल 'सद्भावना' स्थल, कब्रिस्तान की जमीन पर बना देवी का भव्य मंदिर

मदरसा पैरा टीचरों की इस मांग को लेकर अब मुस्लिम संस्थाएं भी आगे आ रही हैं. मुस्लिम परिषद संस्थान ने इसके लिए मुख्यमंत्री और अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि राजस्थान मदरसा बोर्ड के तहत संविदा पर नियुक्त मदरसा शिक्षा सहयोगियों से जिला प्रशासन, कोरोना वायरस के इस मुश्किल दौर में शिक्षकों की भांति सर्वे और सैंपलिंग टीम के साथ काम लिया जा रहा है. राज्य सरकार द्वारा कोरोना ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों के लिए यह घोषणा की जा चुकी है कि मदरसा पैरा टीचरों के कोरोना वायरस से संक्रमण से मौत होने पर 50 लाख का मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः अलवरः प्रशासन के आश्वासन बाद सफाई कर्मचारी लौटे काम पर

मदरसा पैरा टीचर, संविदा कर्मी होने के बावजूद वर्तमान में सरकार के आदेशों की पालना में कोरोना योद्धा की तरह संक्रमण वाले इलाकों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि इनका मानदेय भी बेहद कम है. लेकिन, इनके लिए इस प्रकार की कोई घोषणा नहीं किए जाने की पीड़ा मदरसा पैरा टीचर्स द्वारा व्यक्त की जा रही है.

मुस्लिम परिषद संस्थान ने मांग की है कि अन्य कर्मचारियों के साथ कोरोना ड्यूटी में लगे पैराटीचर्स को भी यह मुआवजा दिया जाने का आदेश सरकार की ओर से दिया जाए. साथ ही मानदेय के बावजूद ड्यूटी दे रहे मदरसा शिक्षकों के लिए विशेष भत्ता भी दिया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.