जयपुर. राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके से 19 जुलाई से लापता चल रहे 45 वर्षीय सुभाष यादव नामक व्यक्ति का शव शुक्रवार सुबह पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित नाले से बरामद किया (Murder of a person with the intention) है. पत्थर से सिर कुचलने के बाद पड़ोसी ने सुभाष के शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपी पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा ने बताया कि 19 जुलाई को सुभाष यादव एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया और 25 हजार रुपए कैश निकाला. इस दौरान सुभाष के पड़ोस में रहने वाले विक्रांत भी साथ मौजूद था. रुपए देखकर उसकी नियत बिगड़ गई और उसने रास्ते में ही लूट के इरादे से पत्थर से सिर कुचलकर सुभाष की हत्या कर दी और 25 हजार रुपए लूट लिए.
पढ़ें: मां ने बहू और उसके प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया हत्या का मुकदमा, संदिग्ध दशा में कमरे में मिली थी लाश
हत्या कर शव नाले में फेंक घर पर आकर सो गया आरोपी: सुनसान जगह ले जाकर सुभाष की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या करने के बाद विक्रांत ने शव को नाले में फेंक दिया और राशि लूट कर अपने घर आकर सो गया. 20 जुलाई को सुभाष का बेटा हरियाणा से जयपुर आया तो उसे सुभाष घर पर नहीं मिला. जिसके बाद बेटे ने पिता की तलाश शुरू की, लेकिन पिता का कहीं कुछ नहीं पता चला. बेटे ने 21 जुलाई को विश्वकर्मा थाने पहुंचकर पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.
पुलिस ने पड़ोसी को हिरासत में लिया: पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर सुभाष की तलाश शुरू की. इसी क्रम में पुलिस ने एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले और साथ मोबाइल लोकेशन की जांच की तो आखरी बार सुभाष और विक्रांत को एक साथ देखा गया. जिस पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह विक्रांत को हिरासत में लेकर जब उससे पूछताछ की. पूछताछ में पहले तो वह वारदात करने से मना करता रहा, लेकिन पुलिस की सख्ती से पूछताछ पर उसने लूट के इरादे से हत्या करने की बात कबूल की. आरोपी विक्रांत की निशानदेही पर पुलिस ने सुभाष का शव नाले में से बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
वहीं मृतक सुभाष के पुत्र अमरजीत ने विश्वकर्मा थाने में आरोपी पड़ोसी विक्रांत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके हिरासत में लिए गए आरोपी विक्रांत को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके मामले की जांच में जुटी है.