जयपुर. नगर निगम हेरिटेज के लिए गुरुवार को मतदान होगा, लेकिन इस मतदान में गड़बड़ी की आशंका भाजपा नेताओं को सता रही है. इसको लेकर भाजपा नेताओं ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर क्षेत्र के करीब 100 संवेदनशील मतदान केंद्रों में गड़बड़ी रोकने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करवाने की मांग की.
जयपुर नगर निगम हेरिटेज चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के नेतृत्व में बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधि मंडल जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव से मिला. दोनों नेताओं ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करवाने की मांग की.
पढ़ें- नगर निगम चुनाव: वोटिंग से पहले भाजपा ने मतदान केंद्रों में जताई गड़बड़ी की आशंका...
पत्रकारों से मुखातिब हुए अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता सत्ता के मद में चूर हैं और चुनाव आयोग के नियमों की अवहेलना भी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कर्मचारियों पर अनैतिक रूप से दबाव बना रहे हैं कि वह कांग्रेस के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित हो. चतुर्वेदी ने कहा कि जनता जब ठान लेती है तो अच्छे अच्छों की विदाई कर देती है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता को बीजेपी का समर्थन मिलेगा.
बता दें, जयपुर हेरिटेज नगर निगम चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होने हैं, जिसको लेकर शहर में 1581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. नगर निगम के 9,32,908 मतदाता गुरुवार को मतदान के जरिए 430 प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे. जयपुर हेरिटेज के 100 वार्डों के 9,32,908 मतदाताओं में 4,91,633 (पुरुष), 4,41,260 (महिला) और 15 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.