जयपुर. शहरवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नगर निगम सैनिटाइजेशन और साफ-सफाई का काम लगातार कर रहा है. इसी कड़ी में सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर भी नजर निगम सख्ती बरत रहा है. जिससे कोविड-19 के प्रसार को रोका जा सके. निगम आयुक्त और प्राधिकारी विजय पाल सिंह के निर्देश पर कार्य करते हुए सतर्कता शाखा ने अब तक 714 संस्थाओं का चालान किया है, जो बिना मास्क पहने सामान बेचते हुए पाए गए.
ये पढ़ें:जयपुरः 6 नए मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन हुआ शुरू
पुलिस निरीक्षक सतर्कता शाखा राकेश यादव ने बताया कि, सतर्कता शाखा की ओर से नियमों का पालन नहीं करने वालों पर रोज कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान बिना मास्क पहने सामान खरीद पाए जाने पर 149 लोगों का और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले 37 लोगों का चालान किया गया. साथ ही 714 ऐसे संस्थानों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जो लॉकडाउन के गाइडलाइनों की पालना नहीं कर रहे थे.
ये पढ़ें: यूरोपीय इन्वेस्टर्स को राजस्थान में निवेश का न्योता
बता दें कि, इसी दौरान नगर निगम ने 11 अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उनसे कैरिंग चार्ज वसूला है. साथ ही सतर्कता शाखा की ओर से की गई इस पूरी कार्रवाई में 1 लाख 92 हजार जुर्माना और 32 हजार 400 रुपए बतौर कैरिंग चार्ज वसूले गये. वहीं आगे भी शाखा की ओर से शहरभर में लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान राकेश यादव ने कहा कि, यदि लोग खुद कोरोना लापरवाही को अपराध मानकर चलेंगे तो इससे बचाव होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंसिग और मास्क पहनना भी अनिवार्य है.