जयपुर. आमजन में कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए निगम द्वारा शहर के प्रत्येक घर के आगे कोरोना जागरूकता संबंधी स्टिकर लगाए जाएंगे. इसकी शुरुआत शनिवार को नवनिर्मित जगतपुरा जोन कार्यालय से हुई, जहां विधायक गंगा देवी और ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव ने कार्यालय की दीवार पर स्टिकर लगाकर जागरूकता अभियान शुरू किया. 2 अक्टूबर को प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में एक करोड़ मास्क वितरित करने का जन आंदोलन शुरू किया, जिसमें मंत्री विधायक खुद बाजारों में लोगों को मास्क वितरित करने पहुंचे.
ये आंदोलन तकरीबन 1 महीने चलने वाला है. इसके साथ ही अब जयपुर नगर निगम प्रशासन ने आम जनता में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिए हर घर के आगे जागरूकता स्टिकर लगाने का अभियान शुरू किया है. जगतपुरा जोन कार्यालय पर विधायक गंगा देवी ने इसकी शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य सरकार ने जागरूकता अभियान शुरू किया. वहीं निगम द्वारा लगाए जा रहे स्टिकर से हर वर्ग ये जान सकेगा कि मास्क लगाने से कितना फायदा हो रहा है और ना लगाने से कितना नुकसान. उन्होंने कहा कि ये समय राजनीतिक मुद्दों पर माहौल खराब करने का नहीं बल्कि कोरोना से लड़ने का है.
यह भी पढ़ें- Special: कोरोना काल में हरियाली पर लगा बट्टा, कागजों पर ही लगाए गए पौधे
वहीं ग्रेटर नगर निगम कमिश्नर दिनेश यादव ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशों के अनुरूप नगर निगम क्षेत्र के सभी घरों पर निगम टीम द्वारा कोरोना जागरूकता स्टिकर लगाए जाएंगे. स्टिकर के माध्यम से लोगों के बीच मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया जाएगा, ताकि कोरोना से ज्यादा से ज्यादा बचा जा सके. इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन मास्क नहीं लगाने वालों का 200 रुपए का चालान भी काट रहा है. हालांकि अब इसमें भी नवाचार करते हुए चालान काटने के बाद रसीद के साथ संबंधित को मास्क भी वितरित किया जाएगा.