ETV Bharat / city

पीएम मोदी के आह्वान पर सांसद रामचरण बोहरा ने किया पौधारोपण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा जयपुर को हरा भरा करने में लगे हुए हैं. इसी के मद्देनजर शनिवार को जयपुर शहर के कई इलाकों में रामचरण बोहरा ने पौधारोपण किया.

Plantation in Jaipur, Jaipur MP Ramcharan Bohra
पीएम मोदी के आह्वान पर सांसद रामचरण बोहरा ने किया पौधारोपण
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 4:09 AM IST

जयपुर. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शनिवार को पर्यटन मंत्रालय के अन्तर्गत जयपुर स्थित स्टेट होटल खासाकोठी, खातीपुरा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 व 4 एवं ग्राम पंचायत विधाणी में सघन पौधारोपण किया. बोहरा ने जयपुरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया.

सांसद बोहरा ने पर्यटन विभाग और केंद्रीय विद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों, कार्मिकों एवं ग्राम पंचायत विधाणी के निवासियों से आग्रह किया कि हमें वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए, ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण और जयपुर में आने वाले पर्यटकों को हरियाली से आच्छादित मनोहारी दृश्य देखने को मिले.

पढ़ें- विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर बवाल, भाजपा ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

सांसद बोहरा ने वृक्ष मित्रों को वृक्षों की सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प भी दिलाया, ताकि भविष्य में इन वृक्षों की उचित देखभाल होने से विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शीतल हवा एवं स्वच्छ वातावरण मिल सके. सांसद बोहरा 20 जुलाई (हरियाली अमावस्या) से जयपुर संसदीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. शनिवार को हुए पौधारोपण कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के निदेशक करण सिंह, संजय अरोड़ा सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे.

जयपुर. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर शनिवार को पर्यटन मंत्रालय के अन्तर्गत जयपुर स्थित स्टेट होटल खासाकोठी, खातीपुरा रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 व 4 एवं ग्राम पंचायत विधाणी में सघन पौधारोपण किया. बोहरा ने जयपुरवासियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पौधारोपण करने का संदेश दिया.

सांसद बोहरा ने पर्यटन विभाग और केंद्रीय विद्यालयों में कार्यरत अधिकारियों, कार्मिकों एवं ग्राम पंचायत विधाणी के निवासियों से आग्रह किया कि हमें वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधारोपण करना चाहिए, ताकि विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्वच्छ वातावरण और जयपुर में आने वाले पर्यटकों को हरियाली से आच्छादित मनोहारी दृश्य देखने को मिले.

पढ़ें- विधायक राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर बवाल, भाजपा ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग

सांसद बोहरा ने वृक्ष मित्रों को वृक्षों की सुरक्षा एवं देखभाल का संकल्प भी दिलाया, ताकि भविष्य में इन वृक्षों की उचित देखभाल होने से विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को शीतल हवा एवं स्वच्छ वातावरण मिल सके. सांसद बोहरा 20 जुलाई (हरियाली अमावस्या) से जयपुर संसदीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. शनिवार को हुए पौधारोपण कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के निदेशक करण सिंह, संजय अरोड़ा सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.