ETV Bharat / city

पुलिस थानों में मंदिर निर्माण पर रोक का आदेश हिंदू विरोधी, तुरंत लगाई जाए रोक: किरोड़ीलाल मीणा

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 10:59 PM IST

देश के पुलिस थानों और कार्यालयों में मंदिर निर्माण पर रोक लगाए जाने के आदेश पर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने इस आदेश को हिन्दू विरोधी बताते हुए तत्काल निरस्त करने की भी मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से की है.

थाने में मंदिर निर्माण पर रोक,  हिन्दू विरोधी आदेश,  सांसद किरोड़ी लाल मीणा , anti hindu order , MP Kirori Lal Meena
किरोड़ीलाल मीणा ने जताई आपत्ति

जयपुर. प्रदेश के पुलिस थानों और कार्यालयों में मंदिर निर्माण पर रोक लगाने संबंधी आदेश पर अब सियासत शुरू हो गई है. भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस महकमे के इस आदेश को न केवल हिंदू विरोधी बताया बल्कि सरकार से इस आदेश पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की.

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रकार के आदेश से कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है. राजस्थान पुलिस की ओर से जारी आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद मीणा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. उसे संभालने की बजाय राजस्थान पुलिस बेमतलब के आदेश जारी कर रही है.

पढ़ें. राजस्थान : पुलिस थानों में अब नहीं हो सकेगा पूजा स्थलों का निर्माण, आदेश जारी

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में पूछा है कि आप लोग तो स्वयं को गांधीवादी कहते हैं. गांधी जी तो अपने हर कार्यक्रम की शुरुआत ही रघुपति राघव राजा राम से करते थे, ऐसे में आपको मंदिरों से तकलीफ क्यों है. मीणा ने पुलिस के इस आदेश को तत्काल निरस्त करवाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है.

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से एक परिपत्र जारी कर थानों और कार्यालय परिसर में पूजा स्थल के निर्माण पर रोक लगाई गई है. साथ ही राजस्थान धार्मिक भवन एवं स्थल अधिनियम 1954 का भी आदेश में जिक्र किया गया है.

जयपुर. प्रदेश के पुलिस थानों और कार्यालयों में मंदिर निर्माण पर रोक लगाने संबंधी आदेश पर अब सियासत शुरू हो गई है. भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने पुलिस महकमे के इस आदेश को न केवल हिंदू विरोधी बताया बल्कि सरकार से इस आदेश पर तुरंत रोक लगाने की भी मांग की.

भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने इस मामले में एक बयान जारी कर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रकार के आदेश से कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा सामने आ गया है. राजस्थान पुलिस की ओर से जारी आदेश पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सांसद मीणा ने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है. उसे संभालने की बजाय राजस्थान पुलिस बेमतलब के आदेश जारी कर रही है.

पढ़ें. राजस्थान : पुलिस थानों में अब नहीं हो सकेगा पूजा स्थलों का निर्माण, आदेश जारी

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस मामले में पूछा है कि आप लोग तो स्वयं को गांधीवादी कहते हैं. गांधी जी तो अपने हर कार्यक्रम की शुरुआत ही रघुपति राघव राजा राम से करते थे, ऐसे में आपको मंदिरों से तकलीफ क्यों है. मीणा ने पुलिस के इस आदेश को तत्काल निरस्त करवाने की मांग भी मुख्यमंत्री से की है.

पुलिस महानिदेशक कार्यालय से एक परिपत्र जारी कर थानों और कार्यालय परिसर में पूजा स्थल के निर्माण पर रोक लगाई गई है. साथ ही राजस्थान धार्मिक भवन एवं स्थल अधिनियम 1954 का भी आदेश में जिक्र किया गया है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 10:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.