जयपुर. महुआ में पुजारी शंभू दयाल की मौत मामले में प्रदेश की सियासत में उबाल है. यह मामला तब गरम हो रहा है, जब प्रदेश में 3 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इस प्रकरण को भी सियासी दृष्टि से देखा जा रहा है. हालांकि, आंदोलन का नेतृत्व कर रहे भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने इसे सर्व समाज से जुड़ा मामला बताते हुए प्रदेश गहलोत सरकार पर ही सियासत करने का आरोप लगाया है. मीणा ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि उपचुनाव में भाजपा के आधे स्टार प्रचारक यहीं उलझे रहें, इसीलिए मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं हो रहा है.
अपनी कुर्सी बचाने के लिए धृतराष्ट्र बन गए हैं मुख्यमंत्री: मीणा
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि महुआ में जो घटनाक्रम हुआ उसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि और उनकी तरफ से क्षेत्र में पदस्थापित अधिकारियों ने मिलकर पूरा कबाड़ा कर दिया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं किसी जनप्रतिनिधि का नाम नहीं लूंगा, लेकिन गहलोत साहब का तो सोचना है कि मेरी कुर्सी सुरक्षित रहे फिर चाहे पाप ही क्यों ना करना पड़े, डेड बॉडी को छह महीने तक ही क्यों ना रखना पड़े उन्हें कोई चिंता नहीं है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा तो यह है कि उनकी सीट बचाने वाला व्यक्ति उनके साथ जुड़ा रहे, फिर चाहे वह महुआ को लूटें, गंगापुर को लूटें, सपोटरा को लूटें, हिंडौन को लूटें जमीनों पर कब्जा करें और मालामाल हो जाएं, लेकिन गहलोत साहब तो धृतराष्ट्र बनकर रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः Special: जिया ने खुद बताया गैंगस्टर पपला ने कैसे की प्यार में 'धोखेबाजी', कभी सीरत पर मरती थी...अब 'रावण' से तुलना
मामला सुलझेगा तब, मैं और अरुण चतुर्वेदी जाएंगे प्रचार कैम्पः मीणा
प्रदेश की 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने जिन स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी उनमें सांसद किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शामिल हैं, लेकिन महुआ में पुजारी की मौत के मामले में यह दोनों ही नेता पहले दौसा और अब जयपुर की सिविल लाइंस फाटक पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं, ऐसे में जब तक कि आंदोलन समाप्त नहीं होता यह दोनों ही नेता भाजपा के पक्ष में प्रचार करने के लिए उपचुनाव क्षेत्रों में नहीं जा पाएंगे. खुद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा कहते हैं कि सरकार जब तक मांग नहीं मान लेती तब तक पर यहां से नहीं हटेंगे. वहीं, इस आंदोलन की समाप्ति होने पर वह और अरुण चतुर्वेदी के साथ अन्य स्टार प्रचारक भी पार्टी के निर्देश पर प्रचार करने के लिए अलग-अलग उप चुनाव क्षेत्रों में जाएंगे.
आंदोलन बीजेपी का नहीं, सर्व समाज का है, कई कांग्रेस नेता भी अप्रत्यक्ष रूप से दे रहे समर्थनः मीणा
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार आंदोलन बीजेपी का नहीं बल्कि सर्व समाज का है और जो मांग हम कर रहे हैं उससे कांग्रेस के भी कई नेता प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से उसका समर्थन कर रहे हैं. हालांकि, जब किरोड़ी लाल मीणा से पूछा गया कि कांग्रेस के नेता अपनी सरकार पर इन मांगों को लेकर दबाव क्यों नहीं डालते, तब उन्होंने कहा कि कुछ नेता तो टिकट लेना चाहते हैं और कुछ मंत्री बनना चाहते हैं, इसलिए खुलकर नहीं बोल पा रहे हैं.