ETV Bharat / city

पटवारी-आरएएस परीक्षा में सेंटर घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर, बेरोजगारों की ये कैसी परीक्षा : किरोड़ी लाल मीणा

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार के परीक्षा सिस्टम पर एक बार फिर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पटवारी और आरएएस भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर अभ्यर्थियों को सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए हैं.

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 6:46 PM IST

Government of Rajasthan, Patwari and RAS Recruitment Exam, Kirori Lal Meena raised objection, Rajasthan News
सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने राज्य सरकार के परीक्षा सिस्टम पर खड़े किए सवाल

जयपुर. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि पटवारी और आरएएस भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर अभ्यर्थियों को सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं. सरकार बेरोजगारों की ये कैसी परीक्षा ले रही है. ये सरासर गलत है.

राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा तो कर दी है, लेकिन यह नहीं सोचा कि बेरोजगार कहां रुकेंगे और क्या खाएंगे? मीणा ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की अत्यधिक दूरी से महिलाओं को कितनी दिक्कत होगी यह सरकार नहीं समझ रही है. राजस्थान का बेरोजगार यह परेशानी तो फिर भी झेल लेगा, लेकिन इस बात की क्या गारंटी है कि पेपर लीक नहीं होगा. रीट परीक्षा के समय में भी सरकार ने तथाकथित बड़े इंतजाम किए थे, लेकिन आयोजकों की मिलीभगत से पेपर फिर भी लीक हो गया.

पढ़ें. वैक्सीनेशन में राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल, 82 फीसदी लोगों को लगी फर्स्ट डोज: रघु शर्मा

किरोड़ीलाल मीना ने आरोप लगाया कि सरकार और एसओजी जांच करने की जगह मामला दबाने में जुटी है. इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है. मीणा ने रविवार को करवाचौथ होने के बावजूद पटवारी भर्ती परीक्षा में महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि करवाचौथ पर शिक्षिकाएं व्रत रखेंगी या दो पारियों में परीक्षा में ड्यूटी देंगी? सरकार को इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए.

जयपुर. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने एक बार फिर सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि पटवारी और आरएएस भर्ती परीक्षा में नकल रोकने के नाम पर अभ्यर्थियों को सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं. सरकार बेरोजगारों की ये कैसी परीक्षा ले रही है. ये सरासर गलत है.

राज्य सरकार ने अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा तो कर दी है, लेकिन यह नहीं सोचा कि बेरोजगार कहां रुकेंगे और क्या खाएंगे? मीणा ने कहा कि परीक्षा केंद्रों की अत्यधिक दूरी से महिलाओं को कितनी दिक्कत होगी यह सरकार नहीं समझ रही है. राजस्थान का बेरोजगार यह परेशानी तो फिर भी झेल लेगा, लेकिन इस बात की क्या गारंटी है कि पेपर लीक नहीं होगा. रीट परीक्षा के समय में भी सरकार ने तथाकथित बड़े इंतजाम किए थे, लेकिन आयोजकों की मिलीभगत से पेपर फिर भी लीक हो गया.

पढ़ें. वैक्सीनेशन में राजस्थान अग्रणी राज्यों में शामिल, 82 फीसदी लोगों को लगी फर्स्ट डोज: रघु शर्मा

किरोड़ीलाल मीना ने आरोप लगाया कि सरकार और एसओजी जांच करने की जगह मामला दबाने में जुटी है. इसलिए उन्होंने सीबीआई जांच की मांग की है. मीणा ने रविवार को करवाचौथ होने के बावजूद पटवारी भर्ती परीक्षा में महिला शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि करवाचौथ पर शिक्षिकाएं व्रत रखेंगी या दो पारियों में परीक्षा में ड्यूटी देंगी? सरकार को इस मामले में सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.