जयपुर. पुजारी शंभू शर्मा की हत्या के बाद सियासत भड़की हुई है. उपचुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी इस अहम मुद्दों को हाथ से छिटकने नहीं देना चाहती है. यही वजह है कि राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा, भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के साथ बीजेपी के नेता और विप्र सेना के पदाधिकारी रात में भी जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर डटे हुए हैं.
जयपुर के पॉश इलाके सिविल लाइंस फाटक पर शव को रखकर सभी धरना दे रहे हैं. साथ ही राज्य सरकार के खिलाफ देर रात तक भी नारेबाजी जारी है लेकिन जो नेता सुबह राजनीति चमकाने पहुंचे थे, वो रात होते-होते नजर नहीं आए. धरनास्थल पर सिर्फ किरोड़ीलाल मीना और अरुण चतुर्वेदी ही डटे रहे.
यह भी पढ़ें. पुजारी का शव रखकर राजनीति करना अनैतिक, सरकार निष्पक्ष जांच करवा रही है: हरीश चौधरी
राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि गहलोत सरकार को मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और उनकी मांगों पर मांगों पर गौर करना चाहिए. 6 दिन हो चुके हैं, शव को ऐसे नहीं सड़ने देना चाहिए और इसका उनको भी दुख है लेकिन सरकार को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
शव मुख्यमंत्री की चौखट पर न्याय की गुहार कर रहा
किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि पुजारी का शव मुख्यमंत्री की चौखट पर न्याय की गुहार कर रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रार्थना है कि हठधर्मिता छोड़ न्याय दें. जो पुजारी भगवान की रोज पूजा करता था, उसका कत्ल हुआ है और उसके साथ अन्याय हुआ है तो उसके लिए वो अंतिम सांस तक लडूंगा. उसके लिए चाहे लाठी मारे या फिर जेल में भी क्यों ना डाल दें, उसके लिए भी वो तैयार है और उनकी पार्टी भी तैयार है.