जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव में पूरी सरकार जी जान से जुटी है इस बीच भाजपा से राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी कहा है कि वे एमबीबीएस डॉक्टर है और संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री मुझे भी सेवा करने का मौका दें.
सांसद किरोड़ी लाल मीणा के अनुसार 1977 में उन्होंने एमबीबीएस की डिग्री हासिल कर ली थी और कुछ समय वे नौकरी पर भी रहे और डॉक्टरी पेशे में उन्होंने प्रैक्टिस भी की लेकिन इत्तेफाक से वे राजनीति में आ गए. लेकिन अब जब कोरोना महामारी से देश भर में संकट का दौर चल रहा है.
पढ़ें- CORONA महामारी के बीच मरीजों की सेवा में डटे डॉक्टर व नर्सिंगकर्मियों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
ऐसे में किरोड़ी मीणा ने महसूस किया कि वह भी देश प्रदेश में अपने इस पुराने प्रोफेशन के जरिए सेवाएं दें. सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे उन्हें किसी भी डिस्पेंसरी या अस्पताल में अपनी सेवाएं देने के लिए निर्देश दें चाहे वह ग्रामीण क्षेत्र में हो या शहरी क्षेत्र में. जिससे वे अपने तन मन धन से इस काम में जुट कर सेवा करेंगे.