जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे होने पर केंद्र सरकार से कृषि कानून वापस लेने की मांग दोहराई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस मुद्दे पर सरकार का अड़ियल रुख निंदनीय है. आज किसान देशभर में काला दिवस मना रहे हैं.
पढ़ें- ग्लोबल टेंडर फेल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी गहलोत सरकार
रालोपा सुप्रीमो बेनीवाल ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि केंद्र की ओर से लाए गए 3 कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे हो गए हैं. राष्ट्र के अन्नदाता आज के दिन काला दिवस मना रहे हैं और केंद्र सरकार को एक बार फिर केंद्र को कड़ी चेतावनी दे रहे हैं कि सरकार को अब अपनी हठधर्मिता छोड़कर 3 कृषि कानून वापस लेने की जरूरत है.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि किसान आंदोलन के 6 महीने के कालखंड में सैकड़ों किसानों ने शहादत दी है. लोकतांत्रिक रूप से सरकार के सामने अपनी मांगें संज्ञान में लेकर आए, लेकिन सरकार अब तक अपने रुख पर अड़ी है जो निंदनीय है. बता दें कि बुधवार को किसान आंदोलन के 6 महीने पूरे हुए हैं. किसानों ने बुधवार को देशभर में काला दिवस मनाकर विरोध दर्ज करवाया है.