जयपुर. इटली और फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल वतन वापसी सुनिश्चित कराने की मांग बुलंद हो गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात कर फिलीपींस और इटली में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल वतन वापसी कराने की मांग की है.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने विदेश मंत्री को इस सिलसिले में पत्र भी सौंपा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इन छात्रों की मदद करें, ताकि भारत में रह रहे इनके परिवार जनों को राहत मिल सके.
पढ़ें- Exclusive: फिलीपींस में लॉक डाउन में फंसे नागौर के छात्र, Etv Bharat पर परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
बता दें कि फिलीपींस में बेनीवाल के संसदीय क्षेत्र नागौर सहित प्रदेश के कई छात्र फंसे हुए हैं. कोरोना वायरस संक्रमण के कारण फिलीपींस में लोग डाउन होने के कारण हजारों भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं और उनकी भारत वापसी नहीं हो पा रही है.
-
आज विदेश मंत्री @DrSJaishankar
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जी से मुलाकात करके सांसदफिलीपींस तथा इटली में फंसे भारतीय नागरिकों व छात्रों की तत्काल वतन वापसी की सुनिश्चित करने की मांग की !@sharatjpr @zeerajasthan_ @Manish_IndiaTV @News18Rajasthan @zeerajasthan_ @rpbreakingnews @pantlp @babulalsharma19 pic.twitter.com/GKjPVztCcY
">आज विदेश मंत्री @DrSJaishankar
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 18, 2020
जी से मुलाकात करके सांसदफिलीपींस तथा इटली में फंसे भारतीय नागरिकों व छात्रों की तत्काल वतन वापसी की सुनिश्चित करने की मांग की !@sharatjpr @zeerajasthan_ @Manish_IndiaTV @News18Rajasthan @zeerajasthan_ @rpbreakingnews @pantlp @babulalsharma19 pic.twitter.com/GKjPVztCcYआज विदेश मंत्री @DrSJaishankar
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 18, 2020
जी से मुलाकात करके सांसदफिलीपींस तथा इटली में फंसे भारतीय नागरिकों व छात्रों की तत्काल वतन वापसी की सुनिश्चित करने की मांग की !@sharatjpr @zeerajasthan_ @Manish_IndiaTV @News18Rajasthan @zeerajasthan_ @rpbreakingnews @pantlp @babulalsharma19 pic.twitter.com/GKjPVztCcY
पढ़ें- फिलीपींस एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में फंसे हैं भारतीय छात्र, सरकार से लगा रहे मदद की गुहार
वहीं, पीड़ित छात्रों के परिजनों ने मीडिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में अवगत कराया है. जिसके बाद नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय विदेश मंत्री से मुलाकात कर उनकी पीड़ा केंद्र सरकार के समक्ष रखी.