ETV Bharat / city

भारी बारिश से किसान बेहालः सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार से की विशेष आर्थिक पैकेज की मांग - CM Ashok Gehlot

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार से बीमा कंपनियों को भी पाबंद करके समयबद्ध रूप से खराबे के आंकलन को अपडेट करवाने की भी मांग की है. जिससे किसानों को समय पर उनके खराबे का मुआवजा मिल सके.

जयपुर न्यूज,jaipur news
सांसद हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:33 PM IST

Updated : Sep 24, 2021, 11:36 PM IST

जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार से बारिश से किसानों को हुए नुकसान का जल्द आंकलन करके विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग की है. बेनीवाल ने कहा की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसानों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई. हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि गहलोत सरकार को खराब हुई फसलों का जल्द आंकलन कर आर्थिक पैकेज घोषित करना ही चाहिए.

पढ़े-सचिन पायलट ने फिर की राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात...चर्चाओं के बीच बढ़ी हलचल

किसानों को मिले खराबे का मुआवजा

बेनीवाल ने कहा कि बीमा कंपनियों को भी पाबंद करके समयबद्ध रूप से खराबे के आंकलन को अपडेट करवाना चाहिए. ताकि किसानों को समय पर उनके खराबे का मुआवजा मिल सके.

गौरतलब है कि राजस्थान में पहले कई जिलों में मानसून सक्रिय नहीं हुआ. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ वही अब कुछ जिलों में बारिश हुई. जब किसानों की खड़ी फसलें और कटी हुई फसलें उससे खराब हो गई. यही कारण है कि आरोपी ने इस मामले में प्रदेश सरकार से आर्थिक विशेष पैकेज के जरिए किसानों को राहत देने की मांग की है.

सतीश पूनिया ने की गिरदावरी और जल्द मुआवजे की मांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश सरकार से बाढ़ और बारिश से विभिन्न जिलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए जल्द गिरदावरी करवाने और मुआवजा राशि जारी करने की मांग की है. इस संबंध में सतीश पुनिया से उनके जन संवाद केंद्र में झालावाड़ से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी. इस दौरान जिले के किसानों की हुई फसल खराबे की जानकारी भी उन्हें दी थी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान का अभी तक ना तो प्रशासन ने सर्वे करवाया और ना मुआवजे को लेकर कोई कार्रवाई की गई.

जयपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार से बारिश से किसानों को हुए नुकसान का जल्द आंकलन करके विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा करने की मांग की है. बेनीवाल ने कहा की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जिससे किसानों की आर्थिक रूप से कमर टूट गई. हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि गहलोत सरकार को खराब हुई फसलों का जल्द आंकलन कर आर्थिक पैकेज घोषित करना ही चाहिए.

पढ़े-सचिन पायलट ने फिर की राहुल गांधी और प्रियंका से मुलाकात...चर्चाओं के बीच बढ़ी हलचल

किसानों को मिले खराबे का मुआवजा

बेनीवाल ने कहा कि बीमा कंपनियों को भी पाबंद करके समयबद्ध रूप से खराबे के आंकलन को अपडेट करवाना चाहिए. ताकि किसानों को समय पर उनके खराबे का मुआवजा मिल सके.

गौरतलब है कि राजस्थान में पहले कई जिलों में मानसून सक्रिय नहीं हुआ. जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ वही अब कुछ जिलों में बारिश हुई. जब किसानों की खड़ी फसलें और कटी हुई फसलें उससे खराब हो गई. यही कारण है कि आरोपी ने इस मामले में प्रदेश सरकार से आर्थिक विशेष पैकेज के जरिए किसानों को राहत देने की मांग की है.

सतीश पूनिया ने की गिरदावरी और जल्द मुआवजे की मांग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी प्रदेश सरकार से बाढ़ और बारिश से विभिन्न जिलों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए जल्द गिरदावरी करवाने और मुआवजा राशि जारी करने की मांग की है. इस संबंध में सतीश पुनिया से उनके जन संवाद केंद्र में झालावाड़ से जुड़े भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी. इस दौरान जिले के किसानों की हुई फसल खराबे की जानकारी भी उन्हें दी थी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि अतिवृष्टि से हुए नुकसान का अभी तक ना तो प्रशासन ने सर्वे करवाया और ना मुआवजे को लेकर कोई कार्रवाई की गई.

Last Updated : Sep 24, 2021, 11:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.