जयपुर. विश्व में महामारी का रूप ले रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के कहर से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने CBSE से जुड़ी बोर्ड एग्जाम स्थगित कर दी है. लेकिन अभी राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़ी परीक्षाएं यथावत जारी है. आरएलपी संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से इन परीक्षाओं को तत्काल रद्द करने की मांग की है.
बेनीवाल अपने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से मौजूदा स्थिति में छात्रों के भविष्य को बचाने और जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड, स्कूल, कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों सहित सभी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को भी तत्काल रद्द करने की मांग की है. बेनीवाल ने अपने ट्वीट के जरिए यह भी लिखा कि लगातार अभिभावकों, शिक्षकों और बच्चों के फोन आ रहे हैं. क्योंकि वह भयभीत है इसलिए कृपा कर परीक्षाएं स्थगित कराएं.
पढ़ें- गहलोत के मंत्री कर्मचारियों को बांटे Mask, और खुद ही लगाना भूल गए
गौरतलब है कि प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से कक्षा 8, 10 और 12वीं की बोर्ड एग्जाम चल रही है. जबकि बुधवार देर रात मुख्यमंत्री ने प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी और साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए कई अहम कदम भी उठाए. लेकिन बच्चों की परीक्षाए यथावत रहने से अभिभावकों और बच्चों में डर है. जिसके चलते बेनीवाल ने सरकार से इन परीक्षाओं को भी स्थगित करने की अपील की है.