ETV Bharat / city

सांसद बेनीवाल की राष्ट्रपति से अपील, केंद्र को निर्देशित कर अन्नदाताओं को दें राहत

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल किसानों के साथ आंदोलन में शामिल होकर केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. मंगलवार को बेनीवाल ने देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ट्वीट कर देश में चल रहे किसान आन्दोलन के मामले में दखल देकर केंद्र को निर्देशित करके अन्नदाताओं को राहत प्रदान करने की मांग की.

Hanuman Beniwal tweet, Hanuman Beniwal appeals to the President
सांसद बेनीवाल की राष्ट्रपति से अपील
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 11:03 PM IST

जयपुर. नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल किसानों के साथ आंदोलन में शामिल होकर केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ट्वीट कर देश में चल रहे किसान आन्दोलन के मामले में दखल देकर केंद्र को निर्देशित करके अन्नदाताओं को राहत प्रदान करने की मांग की.

सांसद ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी किसान आंदोलन का किसानों की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए ध्यान आकर्षित किया. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान व देश में कोरोना का नया रूप स्ट्रेन आ गया. कड़ाके की ठंड व बारिश का भी दौर है और 50 से ज्यादा किसान आंदोलन में शहादत दे चुके हैं. ऐसे में मानव मात्र के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है.

शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में आरएलपी का पड़ाव जारी रहा. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम खोजा व प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी सहित 5 लोगों ने मंगववार को क्रमिक अनशन किया. वहीं सांसद बेनीवाल ने आंदोलन के आगामी रुख को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों व किसानों से चर्चा की.

पढ़ें- सीएम गहलोत का बड़ा फैसला : 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू

बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. हजारों किसान दिल्ली में मोर्चा डालकर बैठे हुए हैं और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह कृषि कानूनों को वापस ले, क्योंकि यह कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. राजस्थान के नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी इस आंदोलन में किसानों के साथ शामिल हो गए हैं और वे भी किसानों के साथ मोर्चा डालकर बैठे हुए हैं.

जयपुर. नागौर सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल किसानों के साथ आंदोलन में शामिल होकर केंद्र सरकार से कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने मंगलवार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ट्वीट कर देश में चल रहे किसान आन्दोलन के मामले में दखल देकर केंद्र को निर्देशित करके अन्नदाताओं को राहत प्रदान करने की मांग की.

सांसद ने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी किसान आंदोलन का किसानों की मंशा के अनुरूप जल्द से जल्द समाधान निकालने के लिए ध्यान आकर्षित किया. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान व देश में कोरोना का नया रूप स्ट्रेन आ गया. कड़ाके की ठंड व बारिश का भी दौर है और 50 से ज्यादा किसान आंदोलन में शहादत दे चुके हैं. ऐसे में मानव मात्र के स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी आवश्यक है.

शाहजहांपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन के समर्थन में आरएलपी का पड़ाव जारी रहा. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजूराम खोजा व प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी सहित 5 लोगों ने मंगववार को क्रमिक अनशन किया. वहीं सांसद बेनीवाल ने आंदोलन के आगामी रुख को लेकर भी पार्टी पदाधिकारियों व किसानों से चर्चा की.

पढ़ें- सीएम गहलोत का बड़ा फैसला : 18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, काॅलेज, नर्सिंग कॉलेज 11 जनवरी से होंगे शुरू

बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में किसान आंदोलन कर रहे हैं. हजारों किसान दिल्ली में मोर्चा डालकर बैठे हुए हैं और केंद्र सरकार से मांग कर रहे हैं कि वह कृषि कानूनों को वापस ले, क्योंकि यह कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है. राजस्थान के नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल भी इस आंदोलन में किसानों के साथ शामिल हो गए हैं और वे भी किसानों के साथ मोर्चा डालकर बैठे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.