जयपुर/मुरैना. डकैतों के लिए बदनाम रहे चंबल अंचल में एक बार फिर डकैतों ने दस्तक दे दी है. अभी हाल में ही राजस्थान का रहने वाला एक लाख 20 हजार रुपए का इनामी डकैत केशव गुर्जर ने चंबल के बीहड़ों में अपना बसेरा बना लिया है. दो दिन पहले राजस्थान पुलिस और डकैत केशव गुर्जर से राजस्थान के चंबल के बीहड़ों में मुठभेड़ हुई. इसमें केशव गुर्जर के कुछ साथी घायल भी हुए थे. लेकिन डकैत केशव सिंह गुर्जर मौके से फरार हो गया.
बीहड़ इलाके में छुपा इनामी डकैत
वहीं राजस्थान पुलिस को आशंका है कि अब डकैत केशव सिंह गुर्जर मुरैना जिले की चंबल के बीहड़ इलाके में छुपा हुआ है. जिसके बाद राजस्थान पुलिस ने चंबल आईजी मनोज शर्मा से बात की है. डकैत की सूचना पर चंबल आईजी मनोज शर्मा ने डकैत की आशंका होने पर जिले के सभी थानों में अलर्ट जारी कर दिया है.
दो राज्यों की पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
चंबल आईजी मनोज शर्मा ने बताया कि डकैत केशव सिंह के अलावा 60 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर भी पहले पहाड़गढ़ इलाके में दस्तक दे चुका है. उसने कुछ दिन पहले मधुमक्खी पालन करने वाले किसानों के साथ लूट की. यह दोनों डकैत अब राजस्थान और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं.
पुलिस की गिरफ्त से बाहर डकैत
दोनों डकैत अब राजस्थान और मध्य प्रदेश में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं. डकैत गुड्डा गुर्जर इससे पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके थे. लेकिन अभी राजस्थान और मध्यप्रदेश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस भले ही कई दावे कर रही हो, तीन जिलों की पुलिस जंगल में सर्चिंग कर रही हो, लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं.
यह भी पढ़ें. चित्तौड़गढ़ में बकरा व्यापारी को हथियार दिखाकर लूटे ढाई लाख रुपये
पुलिस डकैत को कैसे पकड़ेगी ?
पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब 1 लाख 20 हजार का इनामी डकैत केशव गुर्जर बनने जा रहा है. वह राजस्थान की सीमा को छोड़कर मध्यप्रदेश की सीमा में आ चुका है. वहीं चंबल आईजी का दावा है कि मुरैना, श्योपुर और भिंड जिले की पुलिस बीहड़ में उतर चुकी है. पर असल स्थित यह है कि पुलिस के पास अभी दोनों डकैतों को पकड़ने के लिए कोई प्लानिंग तैयार नहीं है. अब देखना होगा कि मध्यप्रदेश पुलिस इन दोनों डकैतों को पकड़ने में कब तक सफलता हासिल करती है, या फिर यह दोनों डकैत इलाके में दहशत फैलाते रहेंगे.