जयपुर. ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक चलती कार आग का गोला बन गई. आमेर रोड पर चलती कार में भीषण आग लग गई. कार में स्पार्किंग के बाद धुआं निकलने लगा और धीरे-धीरे कार के बोनट से आग की लपटें निकलने लगी. कार के बोनट से धुआं निकलता देख राहगीरों ने कार चालक को जानकारी दी. जिसके बाद कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए कार से बाहर निकल गया.
पढ़ें: New Year Resolution: जोधपुर शहर की जन समस्याओं को जल्द दूर करने का करूंगा प्रयास: राजेंद्र गहलोत
देखते ही देखते कार आग के गोले में बदल गई. समय रहते कार चालक बाहर निकल गया, जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची. दमकल की गाड़ी ने आग को बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान सड़क पर वाहनों का जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात को डायवर्ट करवा कर जाम को खुलवाया. जिसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को साइड में हटवाया और यातायात को चालू करवाया.
पुलिस के मुताबिक कार चालक कृष्ण कुमार रामगढ़ चौराहे से जोरावर सिंह गेट की तरफ जा रहा था. इस दौरान अचानक कार के बोनट से धुंआ निकले लग गया. राहगीरों की नजर कार पर पड़ी तो उन्होंने चालक को धुएं के बारे में बताया. जिसके बाद वो तुरंत कार से बाहर उतर गया.