जयपुर. पिछले 29 दिनों से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे बीएसटीसी डिग्रीधारियों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया. ये आंदोलनकारी अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास की ओर कूच करना चाहते थे. शहीद स्मारक से पुलिस का घेरा तोड़कर निकले आंदोलनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई.
इस दौरान बीएसटीसी डिग्रीधारी ने बैरिकेट्स गिरा दिए, इसके बाद पुलिस से उनकी झड़प हो गई. पुलिस ने बीएसटीसी डिग्रीधारियों के एक प्रतिनिधिमंडल को अधिकारियों के साथ वार्ता के लिए भेजने का आश्वासन दिया है.
पढ़ें. Bharatpur: CRPF के जवान ने पुलवामा में खुद की राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या
दरअसल, NCTE (National Council for Teacher Education) ने गाइडलाइन जारी की थी. जिसमें रीट लेवल वन (REET Level One) के लिए बीएसटीसी डिग्री धारियों (BSTC degree holders) के साथ बीएड डिग्री धारियों (BEd degree holders) को भी शामिल किया गया है. इसी का बीएसटीसी डिग्रीधारी विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि रीट लेवल वन से बीएड धारियों को अलग किया जाए. इसी मांग को लेकर पिछले 29 दिनों से एनसीटीई की गाइडलाइन को काला कानून बताकर इसका विरोध किया जा रहा है. 29 दिन बीतने के बावजूद भी सरकार की ओर से वार्ता के लिए कोई पहल नहीं की गई. कल इस मामले की जोधपुर हाईकोर्ट (Jodhpur High Court) में सुनवाई भी होने वाली है. बीएसटीसी डिग्रीधारियों की मांग है कि सरकार इनके मामले को लेकर कोर्ट में मजबूती से पैरवी करे ताकि इनको न्याय मिल सके.
पढ़ें. अलवर: श्रम मंत्री के खिलाफ हुआ मेव समाज, धरने पर बैठे लोग...कहा- मंत्री को हटाओ
लंबे समय अपनी मांगों को लेकर शहीद स्मारक पर आंदोलन करने के बावजूद सरकार की ओर से वार्ता नहीं करने पर बीएसटीसी डिग्रीधारियों के सब्र का बांध सोमवार को टूट गया. जहां शहीद स्मारक पर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़कर वे सीएम आवास कुच करना चाहते थे. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हुई और बैरिकेट्स भी गिरा दिए. पुलिस को बीएसटीसी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ी. आनन-फानन में सूचना देकर पुलिस जाब्ता बुलाया गया और समझाइश कर इनको रोका गया. इसके बाद बीएसटीसी डिग्रीधारी पुलिस कमिश्नरेट के बाहर रोड पर ही बैठ गए और रोड को जाम कर दिया.
इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों एक तरफ किया और उन पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इनके एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भेजा जाएगा. पुलिस के आश्वासन के बाद बीएसटीसी डिग्रीधारी वापस शहीद स्मारक आ गए और फिस से आंदोलन शुरू किया गया है. बीएसटीसी डिग्रीधारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार से वार्ता नहीं करवाई गई तो हम कभी भी सीएम आवास कूच कर सकते हैं.