सिरोही. माउंटआबू में सर्दी का सितम लगातार जारी है. सर्दी ने माउंटआबू को पूरी तरह से अपने आगोश में ले रखा है. ठंड के प्रकोप से लोगों की दिनचर्या पर खासा असर पड़ा है. माउंटआबू के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
बीते दिन शनिवार का तापमान 2 डिग्री था तो वहीं सोमवार का न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री रहा. मंगलवार को तापमान माइनस दो डिग्री दर्ज किया गया. पारे में गिरावट के बाद ठिठुरन बढ़ गई है. मैदानी इलाकों, घरों और होटलों के बाहर खड़ी कारों की छत, नालों में जमे पानी सहित कई जगह बर्फ ही बर्फ जमी पाई गई. लोग अलाव के सहारे सर्दी से बचने का जतन कर रहे हैं. माउंटआबू में पहुंच रहे पर्यटक इस मौसम का मजा ले रहे हैं. ठंड के चलते लोग देर तक घरों में दुबके रहते हैं.
शीतलहर के चलते तापमान में लगातार गिरावट का दौर
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. लगातार तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. सोमवार रात के तापमान की बात की जाए तो जयपुर में एक ही रात में तापमान 6 डिग्री तक नीचे गिरा. जयपुर में तापमान 7 डिग्री तक दर्ज किया गया. वहीं जोबनेर में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. सीकर के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में एक ही रात के तापमान में 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. फतेहपुर की शेखावटी में तापमान माइनस 1 डिग्री तक दर्ज किया गया. वहीं माउंटआबू के तापमान की बात की जाए तो न्यूनतम तापमान माउंटआबू में दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: माउंट आबू के तापमान में एक बार फिर गिरावट, जमीं बर्फ
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 18 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे ही दर्ज किया गया है. वहीं आठ शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस के नीचे तक दर्ज किया गया है. चूरू में तापमान न्यूनतम 1.9 डिग्री दर्ज किया गया. प्रदेश में सोमवार रात तापमान की स्थिति की बात की जाए तो करीब चार से पांच डिग्री तक गिरावट भी दर्ज की गई है. मौसम विभाग की माने तो विभाग की ओर से आगामी दो दिन के लिए आठ शहरों में शीतलहर की चेतावनी भी विभाग ने जारी की है.
यह भी पढ़ें: Weather Update: सीकर में 10 दिन बाद फिर तापमान लुढ़का माइनस में, शीत लहर का प्रकोप जारी
गौरतलब है कि रात के तापमान में गिरावट होने के बाद आज सुबह से ही सूर्य देव की किरणों के चलते आमजन को सर्दी से राहत मिली है. सुबह से ही तेज धूप भी निकल रही है, जिसके चलते दिन के तापमान में आंशिक बढ़ोतरी होने का अनुमान भी मौसम विभाग ने लगाया है. हालांकि, विभाग का मानना है कि रात को शीतलहर के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाती है.