ETV Bharat / city

चाकसू : कुएं में गिरने से मां बेटे की मौत - jaipur latest news

चाकसू पुलिस थाना इलाके के शक़्करखावदा गांव में आज एक मां बेटे की कुएं में गिरने से मौत (Mother and son die after falling into a well in Chaksu) हो गई. दरअसल खेत पर बने हुए पर पीने का पानी खींचने के दौरान 'मां का पैर फिसल गया. जिससे वह कुएं में जा गिरी उसे बचाने के प्रयास में बेटा भी कुएं में जा गिरा.

Mother and son die after falling into a well in Chaksu
कुएं में गिरने से मां बेटे की मौत
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 12:20 PM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू पुलिस थाना इलाके के शक़्करखावदा गांव में आज एक मां बेटे की कुएं में गिरने से मौत (Mother and son die after falling into a well in Chaksu) हो गई. दरअसल खेत पर बने हुए पर पीने का पानी खींचने के दौरान 'मां का पैर फिसल गया. जिससे वह कुएं में जा गिरी उसे बचाने के प्रयास में बेटा भी कुएं में जा गिरा.

कुएं में पानी अधिक गहरा होने की वजह से दोनों मां-बेटे की डूबने से मृत्यु हो (Mother and son die after falling into a well in Chaksu) गई, जूही, ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली तो पुलिस को इतला दी, मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 'मां-बेटे' का शव कुएं से बाहर निकाला, वही, तत्काल चाकसू उपजिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-चाकसू में सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने 3 छात्रों को मारी टक्कर, 2 की मौत

मौके पर चाकसू पुलिस थानाधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि सोना देवी प्रजापत (उम्र 45 वर्ष) और उसके पुत्र गिर्राज (25 वर्ष) की इस हादसे में मौत हो गई है.

चाकसू (जयपुर).चाकसू पुलिस थाना इलाके के शक़्करखावदा गांव में आज एक मां बेटे की कुएं में गिरने से मौत (Mother and son die after falling into a well in Chaksu) हो गई. दरअसल खेत पर बने हुए पर पीने का पानी खींचने के दौरान 'मां का पैर फिसल गया. जिससे वह कुएं में जा गिरी उसे बचाने के प्रयास में बेटा भी कुएं में जा गिरा.

कुएं में पानी अधिक गहरा होने की वजह से दोनों मां-बेटे की डूबने से मृत्यु हो (Mother and son die after falling into a well in Chaksu) गई, जूही, ग्रामीणों को घटना की सूचना मिली तो पुलिस को इतला दी, मौके पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 'मां-बेटे' का शव कुएं से बाहर निकाला, वही, तत्काल चाकसू उपजिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-चाकसू में सड़क हादसा, तेज रफ्तार पिकअप ने 3 छात्रों को मारी टक्कर, 2 की मौत

मौके पर चाकसू पुलिस थानाधिकारी यशवंत यादव ने बताया कि सोना देवी प्रजापत (उम्र 45 वर्ष) और उसके पुत्र गिर्राज (25 वर्ष) की इस हादसे में मौत हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.