जयपुर. अक्सर राजनेताओं की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए जाते हैं. खासकर समय सीमा पर कोई काम हो जाए, ऐसा बहुत कम ही मामलों में देखने को मिलता है. बुधवार भी कुछ ऐसा ही हुआ. यूडीएच मंत्री के आवास पर जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरीटेज की सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खरीदे गए 10 नए डंपरों को हरी झंडी दिखाए जाने का कार्यक्रम था. समय सुबह 9 बजे का निर्धारित किया गया, लेकिन इससे ठीक पहले मंत्री शांति धारीवाल अपने आवास से रवाना हो गए.
जानकारी मिली कि मंत्री जी सेंट्रल पार्क में मॉर्निंग वॉक पर निकले हैं. तब तक निगम प्रशासक सहित पूरी टीम यहां पहुंच चुकी थ. कुछ-कुछ मिनटों के अंतराल में बगरू विधायक गंगादेवी, मुख्य सचेतक महेश जोशी, एलएसजी सचिव, डीएलबी निदेशक और कांग्रेस के कई नेता यहां पहुंचे और सभी पलक पावडे़ बिछाए पहले आवास के बाहर और बाद में आवास के अंदर बैठकर मंत्री जी का इंतजार करते रहे.
यह भी पढ़ें- नागरिक संशोधन कानून पर बोले सीएम अशोक गहलोत, कहा- कानून के कारण देश में हालात बिगड़ रहे हैं
हैरानी की बात तो ये थी कि जब मंत्री धारीवाल मॉर्निंग वॉक से आवास पर पहुंचे, तब तक उन्हें कार्यक्रम की जानकारी ही नहीं थी. हालांकि धारीवाल ने अपनी सफाई में कहा कि वो सेंट्रल पार्क का काम देखने रुक गए थे. हालांकि बाद में शांति धारीवाल ने अपने मजाकिया अंदाज में सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी, लेकिन विधायक गंगादेवी कहने से नहीं चूकी कि मंत्री जी मैं तो बहुत पहले आ गई थी, आपने बहुत इंतजार करा दिया.