जयपुर. शहर के आधे से ज्यादा क्षेत्रों में गुरुवार शाम को होने वाली पानी सप्लाई व्यवस्था प्रभावित होगी. गुरुवार को जवाहर सर्किल पर स्थित बीसलपुर के मुख्य पंपहाउस पर पंप मशीनरी, वॉल्व, विद्युत पैनल इत्यादि की प्रिवेंटिव मेंटेनेंस की जाएगी. इसके कारण जयपुर शहर के आधे से अधिक क्षेत्रों में गुरुवार शाम को पेयजल सप्लाई नही होगी.
अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी ने बताया कि जवाहर सर्किल स्थित बीसलपुर के मुख्य पंप हाउस से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक पेयजल का ट्रांसफर बंद रहेगा. पंप हाउस की सालाना प्रिवेंटिव मेंटेनेंस की जाती है. जिससे पंप हाउस पर किसी तरह के ब्रेकडाउन की संभावना को कम किया जा सके.
पढ़ेंः जयपुर: लूट की झूठी कहानी रचने वाला मुनीम गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस
सोलंकी ने बताया कि बीसलपुर का पानी बालावाला पंप हाउस से ट्रांसफर होकर जवाहर सर्किल पंप हाउस पर आता है. फिर यहां से जयपुर शहर के अधिकांश पंप हाउस पर 2100 एमएम सेंट्रल ट्रांसफर मैन लाइन से पानी ट्रांसफर किया जाता है. जवाहर सर्किल पंप हाउस पर मरम्मत कार्य के कारण गुरुवार शाम को मुख्यत पूरी चारदीवारी, मालवीय नगर, बापू नगर, महेश नगर, बरकत नगर, गांधी नगर, सिविल लाइन, ज्योति नगर, हसनपुरा, ट्रक स्टैंड, सिंधी कॉलोनी, आदर्श नगर, जवाहर नगर, ब्रह्मपुरी, गोपालवाड़ी, बनीपार्क, अंबाबाड़ी, सुभाष नगर, दादी का फाटक, मुरलीपुरा, शास्त्री नगर, विद्याधर नगर और वीकेआई में शाम को पानी की सप्लाई नही होगी. वहीं सांगानेर और प्रताप नगर क्षेत्र की शाम को होने वाली पेयजल व्यवस्था भी आंशिक रूप से प्रभावित होगी.
पढ़ेंः राजस्थान में जल्द ही खुलेंगे दो NCC ट्रेनिंग सेंटर: राजीव चोपड़ा
जलदाय विभाग ने कहा है कि जवाहर सर्किल पंप हाउस की मरम्मत समय पर पूरी हो जाएगी. जिसके बाद शाम को सप्लाई आंशिक रूप से शुरू की जा सकती है. शुक्रवार को यह पानी की सप्लाई नियमित कर दी जाएगी. जलदाय विभाग ने आम लोगों से अपील की है कि वह समुचित मात्रा में पानी का भंडारण करें, ताकि उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.