जयपुर. प्रदेश के 20 जिलों के 90 निकायों के चुनाव के लिए चल रहे मतदान के दौरान आने वाली शिकायतों के लिए भाजपा मुख्यालय में भी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. यह कंट्रोल रूम अलसुबह से ही काम कर रहा है. कंट्रोल रूम में दोपहर 1 बजे तक अलग-अलग स्थानों से करीब 1 दर्जन से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गई है. इनमें फर्जी मतदान से लेकर बूथ कैपचरिंग तक की शिकायतें शामिल हैं.
कंट्रोल रूम के नंबर सभी निकायों में मतदान केंद्रों पर तैनात बीजेपी पदाधिकारियों को दिए गए हैं. जिससे वहां पर कोई भी गैर कानूनी गतिविधि हो तो वे संबंधित अधिकारियों को शिकायत करने के साथ ही भाजपा मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम में भी इसकी सूचना दें. जिससे पार्टी मुख्यालय की ओर से भी संबंधित अधिकारियों की शिकायत पहुंचा कर उसका निराकरण कराया जाए. कंट्रोल रूम में तैनात भाजपा के वरिष्ठ नेता हुसैन खान के अनुसार नोहर में फर्जी मतदान से जुड़ी शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी है. जिस पर संबंधित जिला कलेक्टर और चुनाव अधिकारी को भी सूचित कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें. Local Body Election 2021 : 20 जिलों की 90 निकायों के लिए 1 बजे तक 48.89 फीसदी मतदान, देखें सभी अपडेट LIVE
वहीं किशनगढ़ के वार्ड नंबर 34, 39 और 42 पर बूथ कैपचरिंग की शिकायतें आने के बात भी हुसैन खान कहते हैं. खान के अनुसार कई निकायों में मतदान स्थल से जुड़े नियमों की अवहेलना के मामले भी सामने आए हैं. जिनमें सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता की ओर से बूथ की परिधि के पहले पार्टी से जुड़े हार्डिंग लगाने, दुपट्टा और अन्य प्रचार सामग्री का इस्तेमाल किए जाने की भी शिकायतें आई है.