ETV Bharat / city

पंचायती राज चुनाव के चौथे चरण में 83.47 फीसदी मतदान - चौथे चरण के चुनाव

पंंचायती राज चुनाव के चौथे चरण के तहत जयपुर में मतदान हुए. अंतिम चरण में 83.47 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया. पंचायती राज चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने सभी मतदाताओं का आभार जताया है.

rajasthan news, jaipur news
जयपुर में हुए चौथे चरण में 83.47 फीसदी मतदान
author img

By

Published : Oct 11, 2020, 7:23 PM IST

जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव में 83.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति में हुआ, जहां सर्वाधिक 94.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि चौथे चरण के चुनाव में 26 सरपंच और 3,714 पंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. मेहरा ने बताया कि चारों चरणों में सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से चारों चरणों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को उपसरपंच के चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव-2020 के सभी चरणों की निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो गई है.

पढ़ें- गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार...पूछताछ जारी

आयुक्त मेहरा ने बताया कि पिछले तीन चरणों की तरह ही चौथे और अंतिम चरण में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. उन्होंने बताया कि अलवर की कोटकासिम पंचायत समिति में 86.06 राजगढ़ में 81.94 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया.

इसी तरह बाड़मेर जिले की बाड़मेर पंचायत समिति में 92.02, सिवाना में 71.99, भीलवाड़ा की सुवाना में 88.11, बीकानेर की बीकानेर पंचायत समिति में 85.25, खाजूवाला में 85.26, चूरू की रतनगढ़ में 84.82, दौसा की बांदीकुई में 84.57, दौसा में 84.62, जयपुर की चाकसू में 88.37, शाहपुरा में 83.31, सांभरलेक में 85.68 और तूंगा पंचायत समिति में 82.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

मेहरा ने बताया कि इसी तरह जैसलमेर की सम पंचायत समिति में सर्वाधिक 94.03, मोहनगढ़ में 89.90, जालोर की जसवंतपुरा में 71.87, सांचौर में 87.43, झुंझुनू में 81.36, उदयपुरवाटी में 78.57, जोधपुर की ओसियां में 86.25, तिंवरी में 85.45 प्रतिशत, पीपर शहर में 86.02, करौली क श्रीमहावीरजी में 77.94, नागौर की कुचामन में 77.85, खींवसर में 87.61, भैरूंदा में 84.97 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति में 87.90, सीकर की फतेहपुर में 79.99, उदयपुर की सराडा में 79.12, सेमारी में 77.78 और जयसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 77.47 मतदाताओं ने मतदान किया.

मतदाताओं ने किया पूरे उत्साह और जोश के साथ मतदान

चुनाव आयुक्त के अनुसार कोरोना के बावजूद मतदाता पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचे. उन्होंने बताया कि तीनों चरणों की तुलना में कहीं ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. जहां प्रथम चरण में राज्य भर में 83.50, दूसरे चरण में 84.67 और तीसरे चरण के चुनाव में 83.69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

पढ़ें- जयपुरः लाखों की लागत से बना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कबाड़ में तब्दील, सामने आ रही ये बड़ी वजह

यूं बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत

उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में मतदान के लिए सुबह से लंबी कतारें देखी गई. सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 19.69 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.91 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 66.42 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 82.36 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. उन्होंने बताया कि चौथे और अंतिम चरण में कुल 83.47 फीसदी मतदान सम्पन्न हुआ.

जयपुर. पंचायती राज संस्थाओं के चौथे और अंतिम चरण के चुनाव में 83.47 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. सर्वाधिक मतदान जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति में हुआ, जहां सर्वाधिक 94.03 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. गौरतलब है कि चौथे चरण के चुनाव में 26 सरपंच और 3,714 पंच पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने रविवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. मेहरा ने बताया कि चारों चरणों में सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के सहयोग से और संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों और निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त कार्मिकों के समर्पण की भावना से चारों चरणों के चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हो सके हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को उपसरपंच के चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव-2020 के सभी चरणों की निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त हो गई है.

पढ़ें- गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार...पूछताछ जारी

आयुक्त मेहरा ने बताया कि पिछले तीन चरणों की तरह ही चौथे और अंतिम चरण में भी मतदाताओं ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया. उन्होंने बताया कि अलवर की कोटकासिम पंचायत समिति में 86.06 राजगढ़ में 81.94 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया.

इसी तरह बाड़मेर जिले की बाड़मेर पंचायत समिति में 92.02, सिवाना में 71.99, भीलवाड़ा की सुवाना में 88.11, बीकानेर की बीकानेर पंचायत समिति में 85.25, खाजूवाला में 85.26, चूरू की रतनगढ़ में 84.82, दौसा की बांदीकुई में 84.57, दौसा में 84.62, जयपुर की चाकसू में 88.37, शाहपुरा में 83.31, सांभरलेक में 85.68 और तूंगा पंचायत समिति में 82.70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

मेहरा ने बताया कि इसी तरह जैसलमेर की सम पंचायत समिति में सर्वाधिक 94.03, मोहनगढ़ में 89.90, जालोर की जसवंतपुरा में 71.87, सांचौर में 87.43, झुंझुनू में 81.36, उदयपुरवाटी में 78.57, जोधपुर की ओसियां में 86.25, तिंवरी में 85.45 प्रतिशत, पीपर शहर में 86.02, करौली क श्रीमहावीरजी में 77.94, नागौर की कुचामन में 77.85, खींवसर में 87.61, भैरूंदा में 84.97 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले.

उन्होंने बताया कि प्रतापगढ़ जिले की प्रतापगढ़ पंचायत समिति में 87.90, सीकर की फतेहपुर में 79.99, उदयपुर की सराडा में 79.12, सेमारी में 77.78 और जयसमंद पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में 77.47 मतदाताओं ने मतदान किया.

मतदाताओं ने किया पूरे उत्साह और जोश के साथ मतदान

चुनाव आयुक्त के अनुसार कोरोना के बावजूद मतदाता पूरी सुरक्षा के साथ मतदान केंद्रों तक पहुंचे. उन्होंने बताया कि तीनों चरणों की तुलना में कहीं ज्यादा जोश और उत्साह के साथ मतदान किया. जहां प्रथम चरण में राज्य भर में 83.50, दूसरे चरण में 84.67 और तीसरे चरण के चुनाव में 83.69 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.

पढ़ें- जयपुरः लाखों की लागत से बना इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन कबाड़ में तब्दील, सामने आ रही ये बड़ी वजह

यूं बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत

उन्होंने बताया कि ग्रामीण अंचलों में मतदान के लिए सुबह से लंबी कतारें देखी गई. सुबह 10 बजे तक प्रदेश भर में 19.69 प्रतिशत मतदान हुआ. दोपहर 12 बजे मतदान का प्रतिशत 38.91 तक पहुंच गया. दोपहर 3 बजे तक प्रतिशत 66.42 तक जा पहुंचा और शाम बजे 5.30 बजे 82.36 प्रतिशत मतदाता वोट डाल चुके थे. उन्होंने बताया कि चौथे और अंतिम चरण में कुल 83.47 फीसदी मतदान सम्पन्न हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.